दिवाली पर दिल्ली मेट्रो में टाइमिंग में हुआ बदलाव! जानें सुबह की पहली और रात की आखिरी ट्रेन कब चलेगी

Delhi Metro Diwali 2025: दिल्ली मेट्रो ने दिवाली के मौके पर अपनी टाइमिंग्स में बदलाव किया है. इस दौरान पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर सुबह की पहली मेट्रो 6 बजे से चलेगी और सभी लाइनें रात10 बजे बंद हो जाएगी.

Delhi Metro
Delhi Metro

न्यूज तक डेस्क

• 01:41 PM • 19 Oct 2025

follow google news

Delhi Metro Diwali 2025: दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानी DMRC ने दिपावली के त्यौहार देखते हुए मेट्रों की टाइमिंग्स में बदलाव किया है. इसके तहत दिवाली पूर्व संध्या पर पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो सेवाएं अपने सामान्य समय से एक घंटा पहले शुरू हो जाएंगी. इन लाइनों पर अब मेट्रो सुबह 6 बजे से चलनी शुरू हो जाएगी, जबकि सामान्य दिनों में ये सेवा सुबह 7 बजे शुरू हो जाती है.

Read more!

DMRC के मुताबिक दिवाली के दिन यानी सोमवार 20 अक्टूबर को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर आखिरी मेट्रो रात 10 बजे स्टेशन से चलेगी. ये समय सामान्य दिनों में चलने वाली अंतिम मेट्रो के मुकाबले एक घंटा पहले है. ऐसे में यात्रियों को अपनी की यात्रा का समय सइसके अनुसार निर्धारित करना होगा.

दिन में संचालन रहेगा सामान्य

DMRC के अनुसार सुबह की पहली मेट्रों और अंतिम मेट्रों के समय में किए बदलावों को छोड़कर दिन के समय में सभी कॉरिडोर पर ये सामान्य समयानुसार ही चलेगी. DMRC ने ये कदम इसलिए उठाया हे कि यात्रियों को त्यौहार के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े और उनकी यात्रा सुगम बनी रहे.

बढ़ेगी यात्रियों की भीड़

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो, देश के सबसे व्यस्त मेट्रो नेटवर्क्स में से एक है. आम दिनों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. हालांकि, दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान ये संख्या कई गुना बढ़ जाती है. अधिकांश लोग इस मौके पर अपने परिजनों से मिलने या दीपावली की खरीदारी के लिए यात्रा करते हैं. ऐसे में मेट्रों सुविधाजनक साधन होने के साथ ही इस दौरान सड़क पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से भी बचाता है.

यात्रा से पहले समय सारणी पर दें ध्यान

इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसे लेकर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. लोग अपने घरों की सजावट, खरीदारी और पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली मेट्रो में 19 या 20 अक्टूबर को सफर करने की योजना बना रहे हैं तो इसकी बदली हुई टाइमिंग्स जरूर देख ले, ताकि उनकी यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: त्योहारों की भीड़ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 28 अक्टूबर तक दिल्ली के 5 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

    follow google news