Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें 29 दिसंबर की वेदर रिपोर्ट

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में मौसम और प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच IMD ने 29 दिसंबर को घने से बहुत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर बना हुआ है.

Delhi Weather Today
Delhi Weather Today

संदीप कुमार

follow google news

Delhi Weather Alert: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) में मौसम के दोहरे तेवर देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग  ने 29 दिसंबर को दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए घने से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है. हालांकि  दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन सुबह की शुरुआत धुंध की मोटी चादर के साथ होगी. इस बीच ठंड के साथ-साथ दिल्लीवासी जहरीली हवा की मार भी झेल रहे हैं. रविवार को आनंद विहार और विवेक विहार जैसे इलाकों में AQI 450 के पार यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इससे लाेगों का सांस लेना दूभर हो गया. राहत की बात ये है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, नए साल के स्वागत के साथ 1 जनवरी 2026 को हल्की बारिश होने की संभावना है.

Read more!

29 दिसंबर 2025 को कैसा रहेगा मौसम?

माैसम विभाग के अनुसार, आज यानी 29 दिसंबर 2025 को आसमान साफ रहेगा. हालांकि,  सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.. IMD के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से कम यानी 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की यानी 06 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली,दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.हालांकि, यहां सुबह के समय अनके स्थानों पर मध्यम कोहरा और कहीं कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है. लेकिन इसके बाद आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा उत्तरी दिल्ली,उत्तर-पश्चिम दिल्ली,पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा और फरीदाबाद में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भी मुख्यतः आसमान साफ़ रहेगा. सुबह के समय अनेक स्थानों पर मध्यम कोहरा तथा कहीं कहीं पर घना कोहरा रहेगा.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. नतीजतन, अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य -1.5 से 1.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 30 दिसंबर 2025 की सुबह कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छा सकता है और उसके बाद सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा.  31 दिसंबर 2025 के जब ये सामान्य से काफी अधिक यानी  3.1 से 5.0° डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहींं, अगले 3 दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, 1 जनवरी 2026 को बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है.

ठंड के साथ जहरीली हवा की मार

मौसम में ठंडक के बीच राजधानी और एनसीआर के इलाकों में लोग लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. यहां रविवार को राजधानी पूरी तरह स्मॉग की मोटी परत में लिपटी नजर आई. सुबह ठंड के साथ हल्का कोहरा भी छाया रहा, वहीं हवा की रफ्तार थमने से प्रदूषण का स्तर गंभीर बना रहा.  सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार को रात 8 बजे तक दिल्ली का औसत AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इसमें आनंद विहार में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े रहे, यहां AQI 459 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद चिंताजनक है. वहीं, विवेक विहार में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहा. यहां AQI 454 तक पहुंच गया.

दिल्ली में सबसे ज्यादा AQI वाले टॉप 10 इलाके 

आनंद विहार - 459
विवेक विहार - 454
शादिपुर - 453
वजीरपुर - 446
रोहिणी - 444
जहांगीरपुरी - 445
अशोक विहार - 440
नेहरू नगर - 432
पंजाबी बाग - 430
डीटीयू (दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) - 428

    follow google news