Delhi weather Update: सर्द हवाओं से दिल्ली-NCR में गिराया पारा, ठिठुरन बढ़ी, IMD ने जारी की शीतलहर की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं और गिरते पारे के साथ ठंड का असर बढ़ गया है. IMD ने शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इधर दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी खराब श्रेणी में है. यानी ठंड और प्रदूषित हवाओं का डबल अटैक अभी दिल्ली वालों को झेलना होगा.

Delhi weather update, Delhi NCR cold wave, Delhi fog alert, NCR winter forecast, Delhi December 2025 weather
उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं ने दिल्ली में बढ़ाई सर्दी.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र NCR में पारा गिरने लगा है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दिया है. दिल्ली और NCR अब सर्द हवाओं की चपेट में है. इन हवाओं ने पारा गिरा गया है. ऊपर से प्रदूषण वाली धुंध से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. शनिवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब रही. 

Read more!

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं का असर दिल्ली, पंजाब और यूपी समेत आसपास के इलाकों में देखने को मिला. इन हवाओं का असर बिहार में देखा जा रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान के कई शहरों में कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है. 

दिल्ली में सर्दी और और प्रदूषित वायु दोनों की मार 

दिल्ली में एयर क्वालिटी  333 AQI पर बनी हुई है. ये अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है. 39 निगरानी स्टेशनों में से 35 में हवा का बहुत खराब स्तर पाया गया है है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट से रविवार को कोहरा छा सकता है. 7 दिसंबर को राजधानी में अधिकतम तापमान लगभग 24-26 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम 8-10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. यानी दिन में भी बिना गर्म कपड़ों के निकलना मुश्किल भरा हो सकता है. 

उत्तर भारत से आने वाली ठंड हवाओं के कारण आगामी दिनों में दिल्ली-एनसीआर का पारा और गिरेगा. इससे इन इलाकों में कंपकपी बढ़ने की संभापना है. शीतलहर और प्रदूषित वायु के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी की समस्या देखी जा सकती है. 

पहाड़ों पर भी AQI खराब श्रेणी में पहुंच रही

लंबे समय तक सूखे मौसम की वजह से पहाड़ों की एयर क्वालिटी खतरनाक रूप से प्रदूषित हो गई है. यहां AQI लेवल गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. कश्मीर जो बहुत ज्यादा सूखी ठंड की चपेट में है, वहां एयर क्वालिटी में पहले कभी इजनी गिरावट नहीं देखी गई है. इस हफ़्ते पहली बार AQI लेवल 300 तक पहुंच गया है, जिससे एक्सपर्ट्स ने सांस की बीमारियों वाले मरीज़ों के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं. 

कश्मीर में ठंड ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

इस बीच दिसंबर की ठंड पिछले रिकॉर्ड तोड़ रही है. शनिवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.1 रिकॉर्ड किया गया, जो आमतौर पर दिसंबर के आखिर या जनवरी में देखा जाता है. कश्मीर के दूसरे हिस्सों में भी हालात ऐसे ही थे. साउथ कश्मीर के कई इलाकों में पारा माइनस 7 डिग्री तक चला गया है. लद्दाख में जोजिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां तापमान माइनस 16 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच गया. 

इसका असर दिल्ली में भी

IMD के अनुसार आने वाले दिनों में ड्राई सर्दी और बढ़ सकती है क्योंकि 15 दिसंबर से पहले बारिश या बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं है. पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवा चल सकती है और सुबह और शाम को घना कोहरा रहने की उम्मीद है. इसका असर दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: 

दिल्ली के सभी स्कूलों में नर्सरी से पहली क्लास तक के लिए प्रवेश शुरू, जानें एडमिशन प्रोसेस, लास्ट डेट और दस्तावेजों की पूरी डिटेल
 

    follow google news