दिल्ली के सभी स्कूलों में नर्सरी से पहली क्लास तक के लिए प्रवेश शुरू, जानें एडमिशन प्रोसेस, लास्ट डेट और दस्तावेजों की पूरी डिटेल
Delhi school admissions: दिल्ली में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया 2026–27 के लिए शुरू हो गई है. अभिभावक 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जानें आवेदन की अंतिम तिथि, जरूरी दस्तावेज, आयु सीमा, पॉइंट सिस्टम, EWS कैटेगरी, ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया और स्कूलों की तैयारियों की पूरी जानकारी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शैक्षणिक वर्ष(Academic Year) 2026-27 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया 4 दिसंबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस साल भी राजधानी के लगभग 1700 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश को लेकर पैरेंट्स में काफी उत्सुकता और हलचल दिखाई दे रही है. आइए विस्तार से जानते हैं कब तक कर सकते हैं आवेदन, क्या है जरूरी दस्तावेज, कैसे होगा एडमिशन समेत सभी जरूरी जानकारी.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
निदेशालय शिक्षा (DoE) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर तय की गई है. इसी दौरान पैरेंट्स को स्कूलों में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा करने होंगे जिसके बाद एडमिशन की प्रोसेस शुरू होगी.
किन-किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
एडमिशन के लिए पहले ही स्कूलों ने डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है, जो कि निम्नलिखित है:
यह भी पढ़ें...
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का पता प्रमाण (राशन कार्ड/आधार/वोटर-आईडी/पासपोर्ट/बिजली-पानी का बिल)
- बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड (जहां लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो (बच्चे और माता-पिता दोनों की)
क्या है आयु सीमा?
दिल्ली सरकार ने इस बार भी वही आयु सीमा बरकरार रखी है:
नर्सरी: 3-4 वर्ष (31 मार्च 2026 तक)
केजी: 4-5 वर्ष
कक्षा 1: 5-6 वर्ष
कैसा होगा एडमिशन?
राजधानी के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में पॉइंट सिस्सटम लागू होता है और इसी के आधार पर एडमिशन होता है. पॉइंट सिस्टम में स्कूल से घर की दूरी, भाई-बहन पहले से पढ़ रहा हो, एलुमनी, सिंगल पैरेंट आदि के आधार पर पॉइंट दिए जाते है. सारी प्रक्रिया के बाद जनवरी में रिजल्ट आएंगे और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन होगा.
स्कूलों ने कर ली है पूरी तैयारी
मिली जानकारी के मुताबिक कई स्कूलों ने एडमिशन पोर्टल को अपडेट कर दिया है. साथ ही स्कूलों ने हेल्प डेस्क भी शुरू कर दिया है ताकि पैरेंट्स को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़ा. अभिभावकों को स्कूलों की वेबसाइट और शिक्षा निदेशालय के पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को पढ़कर ही आवेदन करने की सलाह दी गई है.
वहीं एडमिशन प्रोसेस शुरू होने के बाद पैरेंट्स में भी काफी उत्सुकता देखने को मिली है. पैरेंट्स सुबह से ही स्कूल पहुंच रहे हैं और सारी जानकारी ले रहे है, वहीं कई पैरेंट्स ने ऑनलाइन भी फॉर्म सबमिट करना शुरू कर दिया है.
EWS कैटेगरी में भी होगा एडमिशन
राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में हर साल की तरह इस बार भी EWS कैटेगरी के लिए सीटें आरक्षित हैं. जिन परिवारों की सालाना आय 5 लाख रुपये या उससे कम है, वे इस कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. इसके लिए आपको edudel.nic.in पर जाना होगा. कुल सीटों में से 25% सीटें EWS, वंचित समूह (DG) और स्पेशल कैटेगरी (CWSN) के बच्चों के लिए तय रहती हैं.
यह खबर भी पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर के बेटे दीपक कांडपाल ने रचा इतिहास! NDA पास कर सेना में बने बड़े अफसर










