Delhi Weather Alert: दिल्ली NCR में शुक्रवार को हुई बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है. हालांकि इस दौरान दिल्लीवासियों को जहरीले प्रदूषण से राहत जरुर मिली है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और प्रदेश में हुई बारिश से यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. इससे दिन में धूप देखने को मिल रही है. हालांकि, सुबह शाम ठंड से ठिठुरन बढ़ी है. इस बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आने वाले दिनों में दिल्ली का एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. इससे कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
गणतंत्र दिवस यानी आज 26 जनवरी को दिल्ली का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. दिल्ली के सभी प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, और द्वारका में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इससे विजिबिलिटी थोड़ी कम रहेगी. राहत की बात ये है कि आज के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. ऐसे में आज होने वाली परेड और अन्य कार्यक्रमों में मौसम की ओर से कोई बाधा आने की उम्मदी नहीं है.
ठंड की स्थिति और तापमान का पूर्वानुमान
दिल्ली में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और रात के समय कनकनी महसूस की जा रही है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आने वाले दो तीन दिनों तक रात की ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
आने वाले दिनों दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, 26 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू करेगा. इसके असर से दिल्ली में 27 और 28 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. विभाग ने सलाह दी है कि 28 जनवरी के आसपास तेज हवाएं चलने और बादल छाने के कारण दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. इसके बाद 30 जनवरी की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जो जनवरी के अंत तक मौसम को अस्थिर बनाए रखेगा.
बारिश के बाद हवा हुई कुछ बेहतर
दिल्ली NCR के निवासियों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर प्रदूषण के मोर्चे से आई है. शुक्रवार को हुई बारिश और उसके बाद चली तेज हवाओं ने हवा में धूल और धुएं के कणों को साफ कर दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का AQI अब गंभीर श्रेणी से निकलकर मध्यम और खराब के बीच बना हुआ है. कई इलाकों में तो हवा की गुणवत्ता 100 के नीचे भी दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT

