दिल्ली: खिलौने वाली बंदूक दिखाकर घर से लूट लिए 5 लाख रुपए, अब पुलिस ने डकैतों को पकड़ा तो खुली पूरी पोल

Delhi News: दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर से खिलौने वाली बंदूक दिखाकर 5 लाख रुपये लूटे गए थे. पुलिस ने इस सनसनीखेज डकैती का खुलासा करते हुए घरेलू सहायिका और उसके रिश्तेदार समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Delhi robbery case
Representational Image

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Delhi News: राजधानी दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में घरेलू सहायक (डोमेस्टिक हेल्पर) समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में दो कथित लुटेरे बिजनौर निवासी मोनू उर्फ ​​विकास राठी और अक्षय शामिल हैं, जबकि एक आरोपी कैलाश उर्फ ​​गंजू घरेलू सहायक का रिश्तेदार है.

Read more!

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस डकैती की योजना घरेलू सहायक के रिश्तेदार कैलाश ने बनाई थी. कैलाश ने कथित तौर पर घरेलू सहायक से पैसों की जरूरत होने की बात कही, जिसके बाद दोनों ने मिलकर डकैती की साजिश रची. पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को इस मामले की विस्तृत जानकारी दी.

खुले दरवाजे का फायदा उठाकर दी घटना को अंजाम

यह घटना 5 अक्टूबर को हुई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि, 5 अक्टूबर को घर का दरवाजा खुला देख डकैती के नियत से लुटेरे घर में दाखिल हो गए. उस वक्त घर में मालकिन, हाउस हेल्पर और एक अन्य महिला मौजूद थी. लुटेरों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया.

उन्होंने एक खिलौने वाली बंदूक का इस्तेमाल करके तीनों महिलाओं को डराया और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद लुटेरे घर से 5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए.

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने बताया कि डकैती के मुख्य आरोपी मोनू और अक्षत हिस्ट्रीशीटर हैं. उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और लूटी गई रकम की बरामदगी के साथ-साथ इस गिरोह के संभावित अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

घरेलू सहायक की मिलीभगत से हुई इस डकैती ने एक बार फिर घर में काम करने वाले सहायकों के वेरिफिकेशन की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह खबर भी पढ़ें: त्योहारों की भीड़ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 28 अक्टूबर तक दिल्ली के 5 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

    follow google news