दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पास हुए धमाके में नई जानकारी सामने आई है. ब्लास्ट आई 20 कार में हुआ है. कार में तीन लोग सवार थे. कार के पीछे की तरफ ब्लास्ट हुआ है. धमाके के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और बॉडी पार्ट्स काफी दूर तक गिरे. पुलिस ने कार के मालिक का पता लगा लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
ADVERTISEMENT
हालांकि जिस शख्स (सलमान) के नाम पर कार है उसने पुलिस को बताया कि उसने कार बेच दी है. अब पुलिस कर के असली ओनर का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस इस काम में RTO की मदद ले रही है. कार में भयंकर धमाके से आसपास की 8 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 22 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
जानिए पूरी घटना
घटना सोमवार शाम 6.52 बजे की है. एक धीमी गति से चल रही आई 20 कार लाल बत्ती पर रुकी. ये रेड लाइट लाल किले से लगभग 150 मीटर और पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन से 500 मीटर से भी कम दूरी पर है. इसी दौरान तेज धमाके के साथ कार के पीछले हिस्से में विस्फोट होता है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि जो भी उसके जद में आया उसके चिथड़े उड़ गए.
ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढे नहीं हुए हैं. न किसी घायल के शरीर में कीले या तार चुभे हैं. जो लोग ब्लास्ट में घायल हैं उनका आग से चेहरा काला नहीं पड़ा है. जिनकी मौत हुई है उनका शरीर भी काला नहीं पड़ा है. जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है टूटे पुर्जों से गाड़ी का नंबर तलाशने में स्पेशल सेल टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट जुटे हैं.
विस्फोट में कुछ पैदल यात्री भी घायल- गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. विस्फोट में हुई जान-माल की हानि से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने विस्फोट स्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं.''
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा- ''एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं. मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे. सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी."
अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ''लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है. दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं. सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें. कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें.''
देखें मौके का वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

