Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद UP, उत्तराखंड में हाई अलर्ट, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
दिल्ली के लाल किले के पास धमाके में 8 की मौत के बाद सीएम योगी ने यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया. संवेदनशील जिलों में सख्त निगरानी के निर्देश दिए. इधर नोएडा में भी हाई अलर्ट जारी हो गया है.

दिल्ली के लाल किले के पास तेज धमाके में 8 की मौत के बाद यूपी में सीएम योगी ने कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने प्रमुख-स्थानों, धार्मिक स्थानों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं.
संवेदनशील जिलों व स्थानों में पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. सोशल मीडिया और अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग करने को कहा है. ड्रोन, पर्यवेक्षण जैसी तकनीकी गतिविधियों पर नियंत्रण और निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं.
डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जिलों के एसपी, रेंज आईजी,जोन के एडीजी को अलर्ट संबंधी निर्देश दिए. निर्देश दिया गया है कि सभी पुलिसकर्मी सड़क पर नजर आएं. संवेदनशील स्थानों और भीड़ भाड़ वाले बाजारों और स्थानों पर चेकिंग और चौकसी के निर्देश दिए गए हैं. जिले के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
नेपाल बॉडर पर भी अलर्ट, नोएडा में भी अलर्ट
धमाके के बाद यूपी और दूसरे राज्यों से लगे नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट है. इधर NCR का इलाका यानी नोएडा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. उधर गुरुग्राम में भी पुलिस अलर्ट पर है. धमाके की खबर आने के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट है.
यह भी पढ़ें...
धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट
दिल्ली धमाकों के बाद उत्तराखंड पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. डीजीपी दीपम सेठ ने आजतक से कहा (फोन पर) ये जानकारी दी.
उत्तराखंड पुलिस ने मॉल, व्यस्त बाजारों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.










