दिल्ली के लाल किले से चोरी हुआ 1 करोड़ का कलश बरामद, पुलिस ने हापुड़ से आरोपी को किया गिरफ्तार

Lal Qila Kalash Update: लाल किला परिसर से चोरी हुए करोड़ों के कलश मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हापुड़ से अरेस्ट किया है. इस दाैरान आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

कलश चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा (Photo: ITG)
कलश चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा (Photo: ITG)

न्यूज तक

08 Sep 2025 (अपडेटेड: 08 Sep 2025, 11:11 AM)

follow google news

Lal Qila Kalash Update: दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी हुए करीब 1 करोड़ के कलश को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी चोर को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी ने पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Read more!

क्या था पूरा मामला?

गौरतलब है कि  पिछले दिनों दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था. इसी दौरान खबर आई की यहां से एक सोने का एक कीमती कलश चोरी हो गया. कलश की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. मामले में जब CCTV चेक किए गए तो पता चला कि धोती-कुर्ता पहनकर आया एक व्यक्ति अनुष्ठान के बीच पहुंचा और कलश झोले में डालकर ले गया. जानकारी के अनुसार कलश में 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम कीमती रत्न: हीरा, पन्ना और माणिक्य जड़े हुए थे.

गिरफ्तार आरोपी ने किया खुलासा 

पुलिस ने अनुसार, यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार चाेरी के आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया  है कि एक नहीं 3 कलश चोरी हुए थे. इसमें से अभी एक ही बरामद हुआ है. वहीं अब पुलिस अन्य आरोपियों के साथ ही 2 कलश की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

धार्मिक अनुष्ठानों का महत्वपूर्ण हिस्सा

बताया जा रहा है कि ये कलश जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठानों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. कलश को जैन धर्म के प्रतिष्ठित समारोह में रोजाना पूजा के लिए लाया जाता था. यही वजह है कि इसे लाल किले पर चल रहे विशेष आयोजन में लाया गया था. लेकिन यहां ये चोरी हो गया.

आयोजक ने क्या बताया?

इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजक पुनीत जैन ने किया था. उन्होंने बताया कि कलश की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. घटना की जानकारी देते हुए पुनित ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों का ध्यान कलश से हट गया था. फिर कुछ देर बाद जब कलश नहीं मिला तो आयोजकों ने सोचा कि कलश कहीं मिसप्लेस्ड हो गया है. लेकिन ढूंढने पर जब कहीं कोई पता नहीं चला तो E-FIR दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में घुसा बाढ़ का पानी, श्मशान घाट के फुटपाथ पर हो रहे अंतिम संस्कार, यमुना का लगातार बढ़ रहा जलस्तर

    follow google news