दिल्ली में घुसा बाढ़ का पानी, श्मशान घाट के फुटपाथ पर हो रहे अंतिम संस्कार, यमुना का लगातार बढ़ रहा जलस्तर

NewsTak

Delhi Floods: यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर पर, निगम बोध घाट डूबा, अंतिम संस्कार फुटपाथ पर हो रहे, जानें ताजा अपडेट और राहत की स्थिति.

ADVERTISEMENT

दिल्ली में बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर
दिल्ली के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
social share
google news

राजधानी दिल्ली में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. यमुना नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण हालात और गंभीर होते दिखाई दे रहे है. बीते कल यानी बुधवार देर शाम स्थिति और बिगड़ गई जब निगम बोध घाट परिसर की एक दीवार ढह गई. दीवार ढह जाने की वजह से बाढ़ का पानी तेजी से घुसा और परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस घाट को बंद कर दिया गया. 

वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वजीराबाद पुल पर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस हालात को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को प्रभावित रास्तों से बचने , सड़क किनारे वाहन न खड़ा करने और पहले से यात्रा की योजना बनाने की अपील की गई है.

सचिवालय जाने वाला रास्ते बंद

इसी सब के बीच, यमुना नदी के उफान का असर दिल्ली सचिवालय जाने वाले रास्ते पर भी पड़ा है. अचानक से पानी का स्तर बढ़ने के कारण सचिवालय जाने वाले एक रास्ते को बंद कर दिया है. यह फैसला सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए आउटर रिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में  भारी जाम की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें...

श्मशाम घाट पानी से लबालब

यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से उन घाटों पर भी पानी भर गया है जहां अंतिम संस्कार होता है. निगम बोध घाट और गीता कॉलोनी श्मशान घाट पर पानी लबालब भर गया है. निगम बोध घाट को पूर्ण रुप से दाह संस्कार के लिए बंद कर दिया गया है वहीं गीता कॉलोनी श्मशान घाट के फुटपाथ पर ही लोग अंतिम संस्कार करने को मजबूर है. निगम बोध घाट के अंदर बीते दिन से ही पानी घुसना शुरू हो गया था और दीवार गिरने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई है.

फ्लाईओवर में बना बड़ा गड्ढा

दिल्ली के अलीपुर इलाके में भारी बारिश के बाद NH 44 पर फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया है. यहां एक बड़ा सा गड्ढा बन गया जिसमें की एक ऑटो फंस गया. हादसे में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे की प्रारंभिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बारिश से बढ़ी मुश्किलें

केंद्रीय जल आयोग के हिसाब से पिछले 24 घंटों में ऊपरी राज्यों में भारी बारिश के कारण यमुना नदी में पानी का प्रवाह और तेजी से बढ़ गया है. साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं यमुना बाजार इलाके में लगाए गए राहत शिविरों में भी पानी घुस गया है. इन शिविरों में रह रहे लोगों को अब दूसरी सुरक्षित पर शिफ्ट किया जा रहा है. प्रशासन इस स्थिति पर पैनी नजर बना रखा है.

प्रशासन की क्या है तैयारी?

यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए है. फिलहाल प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 38 राहत शिविर बनाए है. इन शिविरों में बाढ़ प्रभावित इलाकों से हजारों लोगों को शिफ्ट किया गया है. सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. अधिकारियों का मानना है कि अगर यमुना नदी का जलस्तर इसी तरह के बढ़ता रहा तो राजधानी में स्थिति और गंभीर हो सकती है.

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी बनाती थी Instagram पर रील...नाराज पति ने गुस्से में कर डाली दिल दहला देने वाली वारदात

    follow on google news