Delhi crime news: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों मिली है. बताया जा रहा है कि आज 5 और स्कूलों को ये धमकी दी गई. ये स्कूल हौज खास, द्वारका और पश्चिम विहार के इलाके के बताए जा रहे हैं. धमकी मिलने के बाद से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, ये धमकियां ई मेल के जरिए दी गई. इसके बाद से दिल्ली पुलिस और बॉम स्क्वाड अलर्ट हो गए. लगातार स्कूलों काे मिल रही धमकियों पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता की सरकार पर निशाना साधते हुए इसे जंगलराज राज कहा है.
लगातार तीसरे दिन भी मिली धमकी
16 जुलाई बुधवार को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और एक अन्य स्कूल को मेल पर धमकी दी गई. वही, इससे पहले 15 जुलाई को भी सेंट थॉमस स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन और रामजस कॉलेज को इसी तरह की धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी जगहों को खाली कराकर चेकिंग की.लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में मौजूद साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को सुबह 7:15 बजे मेल के जरिए धमकी मिली. इसमें कहा गया कि कॉलेज और लाइब्रेरी में आरडीएक्स रखा गया है. इस जानकारी कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने मौके पर पहुंची और पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
एक महीने पहले भी मिली थी धमकी
बता दें कि इस कॉलेज को एक महीने पहले भी बम की धमकी दी गई थी. इस दौरान काॅलेज खुला हुआ था. हालांकि, इस बार कॉलेज की छुट्टियां चल रही थीं. इस दौरान कॉलेज परिसर में कुछ कर्मचारी और गार्ड ही मौजूद थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
पुलिस कर रही है जांच
वहीं, 14 जुलाई को भी द्वारका के CRPF स्कूल और चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल को बम की धमकी मिली थी. इन सभी मामलों में धमकियां मेल या कॉल के जरिए दी गई हैं. लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस सभी धमकी भरे मेल्स की जांच कर रही है और इनके पीछे के स्रोत और मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
केजरीवाल का सरकार पर तीखा हमला
दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रहीं इन धमकियों पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में लिखा, "लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को. दिल्ली को जंगलराज बनाने पर बीजेपी तुली है." केजरीवाल ने इन घटनाओं के लिए दिल्ली की कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलेगा ₹1.5 लाख तक का मोबाइल, बिल भी सरकार भरेगी
ADVERTISEMENT