85 लाख की मर्सिडीज, 2.5 लाख में बेची! मालिक ने बताई पूरी कहानी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Delhi Old Vehicle Fuel Ban: दिल्ली में लागू हुई 'नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स' पॉलिसी का असर अब लोगों की भावनाओं पर भी पड़ रहा है. एक कारोबारी को 85 लाख की लग्जरी कार सिर्फ 2.5 लाख में बेचनी पड़ी.

Delhi Old Vehicle Fuel Ba
लाखों की लग्जरी कार को बेचा बेहद सस्ते दामों में (AI जनरेटेड फोटो)

न्यूज तक

02 Jul 2025 (अपडेटेड: 02 Jul 2025, 07:25 PM)

follow google news

Delhi Old Vehicle Fuel Ban: दिल्ली सरकार की 'नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स' पॉलिसी 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुकी है. इसके तहत 10 साल से पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को अब पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. इस पॉलिसी के नियमों  कारण कई लोगाें को अपनी पसंदीदा गाड़ियां भी बेचनी पड़ रही हैं.  गाड़ी बेचने का एक ऐसा ही  मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने लाखों की लग्जरी कार को बेहद सस्ते दामों में बेचना पड़ा.

Read more!

85 लाख की कार, 2.5 लाख में बेची

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, इस युवक का नाम वरुण विज है. उन्होंने साल 2015 में  दिल्ली के ही एक व्यक्ति से मर्सिडीज-बेंज ML350 कार खरीदी थी. इसकी कीमत करीब 85 लाख रुपये थी. उनके मुताबिक कार  इस कार से उनका और पूरे परिवार की ढेर सारी यादें जुड़ी थीं. लेकिन जब ये पॉलिसी लागू हुई तो उन्हें अपनी कार सिर्फ 2.5 लाख में बेचनी पड़ी.

वरुण का दावा बिल्कुल फिट थी कार

वरुण बताते हैं कि उनकी कार करीब 1.35 लाख किलोमीटर चली थी. लेकिन उसका मेंटेनेंस इतना बेहतर था कि सिर्फ टायर बदलने और सर्विस की जरूरत थी. कार पूरी तरह चलने लायक थी. लेकिन दिल्ली सरकार की एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) पॉलिसी ने उन्हें मजबूर कर दिया कि वे इसे बेच दें.

रिन्यूअल की थी उम्मीद 

वरुण को उम्मीद थी कि वे गाड़ी को रिन्यू करा सकेंगे. लेकिन नए नियम के तहत ऐसा संभव नहीं था. सरकार के अनुसार, दस्तावेजो में गाड़ी की उम्र पूरी हो चुकी थी. ऐसे में इसलिए फ्यूल बंद होने और जब्ती के डर से उन्हें सीमित ऑप्शन में गाड़ी बेचनी पड़ी.

अब खरीदी 62 लाख की EV

पुरानी लग्जरी कार से हाथ धोने के बाद वरुण विज ने अब 62 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदी है. उनका कहना है कि वह इस नई कार को कम से कम 20 साल तक चलाना चाहते हैं, बशर्ते कोई और नई सरकारी नीति बाधा न बने.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 62 लाख गाड़ियां बनीं कबाड़...पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों पर लगा फ्यूल बैन, पहले दिन 80 गाड़ियां जब्त

    follow google newsfollow whatsapp