Delhi Weather Alert: दिल्ली में ठंड का असर जारी है. कुछ इलाकों में लोगों की सुबह कोहरे के साथ हो रही है. वहीं, रविवार को दिल्ली में ठंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां रविवार को पालम इलाके में तापमान गिरकर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. कहा जा राह है कि ये बीते 13 सालों में सबसे कम था. ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में कोल्ड वेव यानी शीत लहर की स्थिति बन गई. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार आज यानी 12 जनवरी को दिल्ली के लोगों की सुबह एक बार फिर कंपकंपाने वाली होगी. IMD के मुताबिक आज दिनभर सर्द हवाओं का असर बना रहेगा. वहीं सुबह के समय कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी कम होने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
आज 12 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 12 जनवरी को दिल्ली के उत्तरी, उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी, दक्षिण-पूर्वी, मध्य, पूर्वी और नई दिल्ली जिलों में शीत लहर यानी कोल्ड वेव के चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय इन सभी इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा.
वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जो कि सामान्य से काफी नीचे रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस कारण आगामी तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो अगले चार दिनों तक ये सामान्य के आसपास बना रह सकता है, जो माइनस 1.5 से 1.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. वहीं, इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की चेतावनी जारी की गई है.
ठंड के बीच पॉल्यूशन की मार
लगातार हाे रही ठंड के बीच दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में एयर पॉल्यूशन लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है. कई इलाकों में प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के अधकितर हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब कैटेगरी में रहा है. कई इलाकों में तो AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, कुछ इलाकों में यह 350 के पार रिकॉर्ड किया गया. इनमें सबसे दिल्ली के नेहरू नगर इलाके में AQI 344 रिकॉर्ड हुआ. इससे ये इलाका राजधानी का सबसे प्रदूषित इलाका बना गया. इसके अलावा पुसा में AQI 339 दर्ज किया गया. CPCB के मुताबिक नीचे दिए गए इलाकों में हवा की क्वालिटी खराब बनी रही.
देखें सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके
नेहरू नगर - 344
पुसा - 339
जहांगीरपुरी - 330
सिरीफोर्ट - 330
आनंद विहार - 329
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज - 328
चांदनी चौक - 327
ओखला फेज-2 - 325
मुंडका - 324
द्वारका सेक्टर-8 - 322
विवेक विहार- 316
वज़ीरपुर - 310
ADVERTISEMENT

