Delhi Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई हल्की बारिश और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बीते कल सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही जिससे मौसम में ठंडक महसूस की गई. इसी बीच मौसम विभाग ने आज के लिए ताजा बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 28 जनवरी 2026 को दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि फिलहाल बारिश की संभावना कम जताई गई है. लेकिन ठंडी हवाओं के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं अगर प्रदूषण की बात करें तो बारिश के बाद भी हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं देखने को मिला है. कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. यानी बारिश के बावजूद लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में 28 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज यानी 28 जनवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम और नई दिल्ली के कई इलाकों में आसमान मुख्य रूप से बादलों से ढका रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय इन सभी क्षेत्रों में छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. वहीं गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा और एनसीआर के क्षेत्रों में भी सुबह मध्यम कोहरा रहेगा और यहां दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि राहत की बात ये है कि आज बारिश की संभावना नहीं है ऐसे में मौसम विभाग ने फिलहाल आज के लिए काेई अपडेट जारी नहीं किया है.
अगर तापमान की बात करें तो दिल्लीवालों को आज न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी महसूस होगी. आज तापमान के 11 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हालांकि, अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल?
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत में दस्तक देने वाला है. इसके प्रभाव से 1 फरवरी 2026 को दिल्ली के कई हिस्सों जैसे मध्य दिल्ली, शाहदरा और दक्षिणी दिल्ली में फिर से हल्की बारिश, गरज चमक और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने कीसंभावना है. 29 और 31 जनवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लेकिन कोहरे का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा
दिल्ली में पॉल्यूशन का हाल
बारिश और हवाओं के बावजूद दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. मंगलवार को हुई हल्की बारिश प्रदूषण के स्तर को पूरी तरह साफ करने में नाकाम रही. सीपीसीबी (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में AQI अभी भी 400 के पार रहा.
ADVERTISEMENT

