Delhi Weather Alert: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. यहां सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है. शनिवार को भी सर्दी का कहर जारी रहा और अब तक की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई. इस दौरान सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ठंड के साथ-साथ बढ़ता वायु प्रदूषण भी चिंता बढ़ा रहा है. इससे सांस लेना तक मुश्किल होता जा रहा है। मौसम और हवा दोनों ही आम लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. इसमें मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दो दिनों में दिल्ली में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
11 जनवरी 2026 को रहेगा दिल्ली का मौसम?
माैसम विभाग के मुताबिक आज यानी 11 जनवरी 2026 को दिल्ली में सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम कोहरा औरकहीं कहीं पर घना कोहरा होने की संभावना है. हलांकि इसके बाद आसमान साफ रहेगा. IMD के अनुसार आज दिल्ली में शीत लहर की संभावना भी जताई गई है. ऐसे में आज दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 से 18 और न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज सुबह नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, शाहदरा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में कुछ जगहों पर हल्का और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली कर मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन इसके बाद 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. नतीजतन अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे -1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है. इसके बाद के 4 दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति रहेगी.
ठंड के साथ प्रदूषण की मार
आपको बता दें कि ठंड के साथ ही दिल्ली की हवा ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. CBCB के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे राजधानी का ओवरऑल AQI 346 रिकॉर्ड किया गया जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. इसमें चांदनी चौक में AQI 405 तक पहुंच गया जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण प्रदूषक तत्वों का फैलाव नहीं हो पा रहा है. इस वजह से हवा की गुणवत्ता और खराब हो की संभावना है. CPCB के मुताबिक शनिवार को शाम 7 बजे तक किसी भी स्टेशन पर 200 से कम AQI दर्ज नहीं किया गया.
देखें सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके
नेहरू नगर - 405
चांदनी चौक - 403
आनंद विहार - 390
जहांगीरपुरी - 383
सिरीफोर्ट - 378
ओखला फेज-2 - 373
आर.के. पुरम - 373
वज़ीरपुर - 372
रोहिणी - 367
पटपड़गंज - 359
ADVERTISEMENT

