Delhi Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली इस समय भीषण ठंड और जहरीली हवा की दोहरी चुनौती से जूझ रही है. यहां कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार आज यानी 14 जनवरी 2026 के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने और शीतलहर के चलने की संभावना जताई है. इस बीच सुबह के समय मध्यम कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है. वही, ठंड के साथ ही प्रदूषण ने भी चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को दिल्ली का औसत AQI बेहद खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया. आनंद विहार इलाकों में तो ये 400 के पार पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
आज 14 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आज 14 जनवरी 2026 को सुबह के समय कई इलाकों में छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहेगी. दोपहर के बाद आसमान साफ रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने आज दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतक तापमान 19 से 21 और न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी 2026 को उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली,दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद उत्तरी, उत्तर-पश्चिम दिल्ली,पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा और फरीदाबाद के कुछ इलाकों में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में फिलहाल ठंड से तुरंत राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, अगले दो दिनों तक रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है. 15 जनवरी 2026 को भी तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. इसके बाद धीरे धीरे हालात सामान्य होने लगेंगे. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान लगभग सामान्य बना रहेगा. लेकिन इसके बाद इसमें हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने के अनुसार अगले करीब छह दिनों तक सुबह के समय कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान मध्यम बना रहेगा. लेकिन कभी-कभी चलने वाली ठंडी हवाएं ठंड का असर बढ़ा सकती हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने कहना है कि कंपकंपी को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें क्योंकि यह शरीर से गर्मी निकलने का पहला संकेत होता है. इस स्थिति में तुरंत घर के अंदर चले जाएं और लंबे समय तक ठंड में रहने से बचें.
दिल्ली में प्रॉल्यूशन का क्या है हाल?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम 5 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 362 रिकॉर्ड किया गया. जबकि बीते कल शाम 4 बचे तक ये 287 पर था जो कि बीते कल की तुलना में बढ़ा हुआ था. CPCB के मुताबिक मंगवालर शाम 5 बजे दिल्ली में सबसे अधिक AQI दिल्ली में आनंद विहार इलाके में दर्ज किया गया. यहां AQI 435 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, द्वारका सेक्टर-8, नेहरू नगर का भी जहरीली हवा से बुरा हाल रहा.
देखें सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके
आनंद विहार - 435
द्वारका सेक्टर-8 - 421
नेहरू नगर - 412
रोहिणी - 409
एनएसआईटी द्वारका - 406
जहांगीरपुरी - 403
चांदनी चौक - 398
विवेक विहार - 398
आर.के. पुरम - 396
बवाना - 388
ADVERTISEMENT

