Delhi Weather Update: दिल्ली में कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने बताया, जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. ठंड, कोहरा और बादलों के बीच मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है. 29 जनवरी को जहां कोहरा और सर्द हवाएं परेशान करेंगी वहीं 1 फरवरी को बारिश का येलो अलर्ट है. दूसरी ओर प्रदूषण में मामूली सुधार के बावजूद AQI अब भी खतरे के स्तर पर बना हुआ है.

Delhi-NCR Weather Today
Delhi Weather Update

संदीप कुमार

follow google news

Delhi Weather Alert: राजधानी दिल्ली में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश की लुका छिपी के बाद शुरू हुई कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बादलों ने डेरा जमाया है. मौसम विभाग ने मुताबिक पछुआ जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से दिल्ली एनसीआर के ठंड का मिला जुला असर दिखने को मिल रहा है.  इस बीच आज के लिए मौसम विभाग ने जाता बुलेटिन जारी किया है. इसके तहत आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.  सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा. वहीं अगर प्रदुषण की बात करें तो बीते कल मंगलवार के मुकाबले हवा कि क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन हवा का स्तर अभी भी खबर बना हुआ.

Read more!

दिल्ली में 29 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 29 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. सुबह के समय दिल्ली के विभिन्न हिस्सों जैसे उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में छिछला से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त धुंध छाई रहेगी. ऐसे में इन इलाकों में विजिबिलिटी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिन ढलने के साथ ही कोहरा कम होगा लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.

वहीं अगर तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 से 08 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इससे ठंड का अहसास बढ़ेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है.

आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम का हाल

अगले सात दिनों तक दिल्ली में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. 30 जनवरी को भी सुबह मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. 1 फरवरी 2026 को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन नई दिल्ली, शाहदरा, मध्य दिल्ली और दक्षिण पूर्वी दिल्ली सहित पूरी राजधानी में हल्की बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. ऐसे में बारिश के बाद तापमान के एक बार फिर से बढ़ोतरी का अनुमान है.

दिल्ली में पॉल्यूशन का हाल

वहीं, दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो इससे थोड़ी राहत जरुर मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे तक कई इलाकों के AQI में सुधर दर्ज किया. इस समय तक सभी दिल्ली के सभी इलाकों में 400 से नीचे AQI रहा. वहीं, शाम 6 बचे सबसे अधिक AQI सोनिया विहार में रिकॉर्ड किया गया. यहां AQI 326 रहा. इसके बाद जहांगीरपुरी (322), वजीरपुर (320) दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम NSIT द्वारका (114) में रहा. 

सबसे अधिक AQI वाले इलाके

  • मुंडका - 323
  • जहांगीरपुरी - 322
  • वजीरपुर - 320
  • बवाना - 319
  • द्वारका सेक्टर-8 - 319
  • रोहिणी - 318
  • अशोक विहार - 311
  • चांदनी चौक - 307
  • विवेक विहार - 303

सबसे कम AQI वाले इलाके

    follow google news