Delhi Weather Update: घने कोहरे और जहरीली हवा के बीच मौसम विभाग ने आज 15 जनवरी के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Weather Today: दिल्ली में कड़ाके की ठंड और प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच आज यानी15 जनवरी 2026 को घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी का AQI भी बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है.

Delhi Weather Today
Delhi Weather Today

संदीप कुमार

follow google news

Delhi Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और जहरीले प्रदूषण की मार जारी है. राजधानी के कई इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई. इस बीच मौसम विभाग ने आज 15 जनवरी 2026 के लिए ताजा अपडेट जारी किया. IMD ने आज पूरी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सुबह के समय घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित रह सकता है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम की मार के साथ साथ प्रदूषण ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहर का औसत AQI बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है.

Read more!

आज 15 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आज 15 जनवरी 2026 को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि सुबह के घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर मध्यम कोहरा तथा कहीं कहीं पर घना कोहरा रहेगा। ऐसे में IMD आज पूरे दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतक तापमान 21 से 23 और न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी 2026 को उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली,दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद उत्तरी, उत्तर-पश्चिम दिल्ली,पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा और फरीदाबाद जैसे इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता. हालांकि, दोपहर बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने अनुसान जताया गया. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसी वजह से अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान अगले 24 घंटों के दौरान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिनों तक यह सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा सकता है और आगे चलकर सामान्य से काफी ऊपर रहने की संभावना है.

 

ठंड के बीच प्रदूषण की मार

कड़ाके की सर्दी और बढ़ते प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)  के समीर ऐप के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे तक दिल्ली का ओवरऑल AQI 361 रहा जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. वहीं, CPCB के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के नेहरू नगर में AQI 415 दर्ज किया गया जो शहर में सबसे अधिक रहा. इसके बाद जहांगीरपुरी में AQI 404 रिकॉर्ड किया गया.

देखें सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके

 

    follow google news