Delhi Weather Alert: दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. यहा सुबह की शुरुआत घने कोहरे की सफेद चादर के साथ हो रही है. वहीं आसमान में उमड़ते बादल बारिश की इशारा कर रहे हैं. उत्तर भारत के पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों, खासकर राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. दिल्ली के लोग जो अब तक कड़कड़ाती ठंड से राहत की उम्मीद कर रहे थे. उनके लिए आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं क्योंकि कोहरे के साथ साथ अब बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 31 जनवरी को दिल्ली के मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय दिल्ली के कई स्थानों पर मध्यम कोहरा रहेगा. वहीं कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की भी संभावना है. दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जो दोपहर या शाम तक पूरी तरह से घने हो जाएंगे. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव रात के समय देखने को मिलेगा जब दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
वहीं तापमान की बात करें तो दिल्ली में ठंड का असर अभी बरकरार रहेगा. आज 31 जनवरी को न्यूनतम तापमान 06 से 08 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट आ सकती है. लेकिन इसके बाद इसमें 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आने वाले दिनों दिल्ली के मौसम का हाल
आने वाले दिनों की मौसम की बात करें तो फरवरी की शुरुआत भी बारिश और बादलों के साथ होने वाली है.1 फरवरी को दिल्ली के उत्तर, उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली सहित लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं. इस दौरान भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान है. 2 फरवरी को भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 3 से 5 फरवरी तक बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन सुबह के समय 'छिछला से मध्यम कोहरा' बना रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे.
ADVERTISEMENT

