दिल्ली और उसके आसपास शनिवार को आसमान में धुंध छाया रहा. धूप निकली पर धुंध के असर से ज्यादा तापमान महसूस नहीं हुआ. आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे. बारिश नहीं हुई और दिन में ठंड भी कम महसूस हुई. इधर दिल्ली और NCR में हवा फिर जहरीली हो गई है. इसे लेकर एक ही दिन में पहले ग्रैप 3 और फिर ग्रैप 4 लागू हो गया है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में इस साल में सबसे खराब स्तर (AQI 446) पर हवा की गुणवत्ता पहुंच चुकी है. गाजियाबाद और NCR में ये 400 पार रहा जो गंभीर श्रेणी को बताता है. सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन होने से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर रहे. जो बाहर दिखे उनमें अधिकांश के चेहरे पर मास्क दिखा. इस परेशानी के चलते शनिवार को पहले ग्रैप-3 और फिर कुछ ही घंटों में ग्रैप-4 भी लागू कर दिया गया है.
निर्माण कार्यों पर बैन, स्कूल हाईब्रिड मोड पर
ग्रैप-4 लागू होने से सारे निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं. 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाओं की पढ़ाई हाइब्रिड मोड पर होगी. यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर होगी. सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्कफ्रॉम होम पर भेजा जाएगा. दिल्ली और NCR में CNG और BS-6 डीजल गाड़ियों को छोड़कर दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीजल जेनरेटरों पर भी पाबंदी रहेगी.
अभी क्या हैं हालात?
आज यानी 14 दिसंबर को सुबह 6 बजे मिले डेटा के मुताबिक एयर क्वालिटी-
- आनंद विहार- 491
- अशोक विहार - 493
- बवाना - 498
- बुराड़ी - 470
- चांदनी चौक - 470
- द्वारका - 456
- आईजीआई - 416
- आईटीओ - 485
- लोधी रोड- 400
- मंदिर मार्ग- 429
- मुंडका- 486
- नजफगढ़ - 404
- नरेला- 492
- नेहरू नगर- 476
- ओखला- 470
- पंजाबी बाग- 478
- आरके पुरम - 470
- रोहिणी- 499
- विवेक विहार - 495
- वजीरपुर- 493
वीडियो में देखिए दिल्ली और आसपास के हालात
दिल्ली में NH-24 के पटपड़गंज इलाके का दृश्य, जहां जहरीली धुंध की एक परत ने पूरे शहर को ढक लिया है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, इलाके का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 488 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है.
दिल्ली के आनंद विहार इलाके के आस-पास का दृश्य...यहां जहरीली धुंध की एक परत ने इलाके को ढक रखा है.CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 491 है. ये भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में है.
ग्रेटर नोएड और गौतमबुद्ध नगर के बाकी इलाके भी टॉक्सिम स्मॉग के आगोश में. यहां भी हवा की गुणवत्ता 400 के पार. देखें विजुअल...
मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक 14 दिसंबर यानी आज भी हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में विजिबिलिटी एकदम क्लीयर नहीं रहेगी. हल्की धुंध और धूप दोनों की मिलावट वाला मौसम देखा जा सकता है. आसमान में आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में ठंड महसूस होगी.रात में तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और कम ठंड महसूस होगी. अगले 7 दिनों तक तापमान अधिकतम 23-26 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम 7-11 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है.
15 और 16 दिसंबर को मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. सुबह हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में धूप खिलेगी. दिन का तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेट और रात का तापमान 7-10 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच रहने की संभावना है.
अभी एयर क्वालिटी के खराब रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और इसके आसपास बारिश की संभावना नहीं है. तेज हवाएं भी नहीं होंगी. कोहरा बढ़ेगा जिससे दूषित हवा वायुमंडल में छाई रहेगी.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

