राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए शुक्रवार, 16 जनवरी का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. दिल्ली-NCR इस समय भीषण ठंड और जानलेवा प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर के कई हिस्सों में 'शीत लहर' (Cold Wave) की स्थिति और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जिससे सुबह की सैर पर जाने वाले और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 16 जनवरी को दिल्ली में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन शाम होते-होते आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो सामान्य से काफी कम है. अलग-अलग स्थानों पर 'कोल्ड-वेव' की स्थिति बनी रहेगी, जिसके कारण ठंडी हवाएं शरीर की गर्मी कम कर सकती हैं. प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनें और सिर, गर्दन और हाथों को ढंक कर रखें.
आने वाले दिनों का हाल
राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 17 से 21 जनवरी के बीच आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. 19 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे मौसम के मिजाज में और बदलाव आने की उम्मीद है.
दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा
मौसम की मार के साथ-साथ दिल्लीवासी खराब हवा से भी जूझ रहे हैं. 15 जनवरी की रात 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर स्तर के करीब पहुंच गया है. पूसा (Pusa) क्षेत्र 391.00 के AQI के साथ सबसे प्रदूषित दर्ज किया गया, जबकि नेहरू नगर में यह 390.00 रहा. सिरीफोर्ट (388.00), ओखला फेज-2 (386.00) और विवेक विहार (385.00) जैसे इलाकों में भी हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में है. आर के पुरम, द्वारका और जहांगीरपुरी में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जहां AQI 378 से 384 के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
यह खबर भी पढ़ें: PMO का नया पता बना 'सेवा तीर्थ', जानिए इसकी खासियत और बदलाव के पीछे की वजह
ADVERTISEMENT

