पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. इसी वजह से लगातार पारा गिर रहा है और मंगलवार को पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. 26 नवंबर की बात करें तो इस दिन मौसम और भी रंग बदल सकता है. आज सुबह ठंड और धुंध दोनों ही लोगों को परेशान कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में सुबह के समय अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम धुंध छाई रहेगी, जबकि दिन भर आसमान बिल्कुल साफ रहने वाला है. सुबह की ठिठुरन बढ़ेगी और हवा में ठंडक का असर और तेज महसूस हो सकता है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों में दिल्ली के मौसम में ठंड का असर और साफ दिखाई दिया है. राजधानी में अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आर्द्रता(Humidity) का स्तर भी 42% से 100% तक पहुंचा, जिसके कारण सुबह और देर शाम ठिठुरन ज्यादा महसूस हुई. वहीं हवा की दिशा मुख्य रूप से पश्चिमी रही और अधिकतम गति 12 किमी प्रति घंटा रही, लेकिन कम रफ्तार के कारण धुंध और स्मॉग जमीन के पास ही बने रहे. कुल मिलाकर तापमान में आई गिरावट और बढ़ती नमी ने बीते दिन दिल्ली में सर्दी के मौसम को और ज्यादा प्रबल कर दिया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, 26 नवंबर को दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसका मतलब है कि सुबह और रात के वक्त ठंड काफी तेज महसूस होगी. यह तापमान सामान्य से लगभग 1 से 3 डिग्री कम है, जिससे साफ पता चलता है कि दिल्ली में सर्दी तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा चुकी है, जिसके चलते मंगलवार की सुबह और अधिक ठंडी होने की उम्मीद है.
छाया रहेगा कोहरा
दिल्ली के सभी जिलों-उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, नई दिल्ली, शाहदरा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद- में 26 नवंबर की सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता 1000 मीटर से घटकर कुछ जगहों पर 200 मीटर तक पहुंच सकती है. हल्के कोहरे की स्थिति में दृश्यता 1000 से 500 मीटर रहती है, जबकि मध्यम कोहरे में यह 499 से 200 मीटर तक गिर जाती है. ऐसे में सुबह काम पर या स्कूल के लिए निकलने वाले लोगों को ड्राइविंग के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी, क्योंकि कम दृश्यता के कारण वाहन धीमी गति से चलाने और सड़कों पर अतिरिक्त सतर्कता की सलाह दी जाती है.
ADVERTISEMENT

