Delhi Weather Update: दिल्ली में अचानक बढ़ी ठंड के पीछे की क्या है वजह, जानें 6 दिसंबर के मौसम का मिजाज

Delhi Weather Update: दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत के साथ ठंड अचानक बढ़ गई है. कई इलाकों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे चला गया है और सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 6 दिसंबर को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, विजिबिलिटी घटेगी और न्यूनतम तापमान 7–9 डिग्री के बीच रह सकता है.

Delhi weather update 6 December
Delhi weather update 6 December

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके के लोगों को ठंड और पॉल्यूशन की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक ओर दिसंबर की शुरुआत से लगातार बढ़ रही ठंड तो दूसरी ओर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है.6 दिसंबर को भी दिल्ली-NCR में रोज की तरह सुबह-सुबह घना कोहरा छाएगा. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में कोल्ड वेब का भी अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है.

Read more!

बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो दिल्ली के तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. सफदरजंग में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस हुई. जबकि दिल्ली के कई इलाकों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम हुआ, जो कि इस सीजन के हिसाब से काफी ठंडा माना जाता है.

6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

6 दिसंबर के मौसम के मिजाज की बात करें तो दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान का रेंज 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान का रेंज 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आज न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़त हो सकती है, जिसकी वजह से रात में ठंड कम हो सकती है.

आने वाले दिनों का हाल?

मौसम विभाग ने बताया है कि यह ट्रेंड अभी लगभग 1 सप्ताह तक जारी रहेगा जहां कभी ठंड बढ़ेगी तो कभी हल्की कम होगी. हालांकि इस दौरान ठंड बढ़ने की ही ज्यादा आशंका जताई गई है. साथ ही कोहरा दिन-प्रति-दिन घना हो सकता है, जिससे की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली में क्यों बढ़ी ठंड?

मौसम विभाग ने बताया है कि, उत्तर पंजाब के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में हवा का एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा मध्य-स्तर की हवाओं में लगभग 60 डिग्री पूर्व के पास एक और पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है. इन सभी सिस्टमों के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल की हल्की उपस्थिति देखी जा रही है और ठंडी उत्तरी–पश्चिमी हवाएं लगातार बह रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक और हल्की बदली का असर बना हुआ है.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली के सभी स्कूलों में नर्सरी से पहली क्लास तक के लिए प्रवेश शुरू, जानें एडमिशन प्रोसेस, लास्ट डेट और दस्तावेजों की पूरी डिटेल

    follow google news