Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में फिर AQI पहुंचा 400 के पार, ठिठुरन वाली ठंड और कोहरा 27 दिसंबर को भी करेगा परेशान!

Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर AQI 400 के पार पहुंच गया है. 27 दिसंबर को भी ठिठुरन वाली ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी. IMD के मुताबिक राजधानी में सुबह के समय घना कोहरा, खराब विजिबिलिटी और गंभीर प्रदूषण बना रहेगा. जानिए आज और आने वाले दिनों का पूरा दिल्ली मौसम अपडेट.

Delhi weather update
Delhi weather update

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Delhi Weather Update: पूरे देशभर में ठंड का सितम जारी है. इसी बीच दिल्ली-NCR में मौसम अपना असली रंग दिखा रहा है और पूरा राज्य ठंड और कोहरे की चपेट में है. दिसंबर के आखिरी दिनों में भी ठंड के साथ-साथ पॉल्यूशन यानी प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 27 दिसंबर को राजधानी के कई हिस्सों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि AQI बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है. खराब विजिबिलिटी और जहरीली हवा का असर आम जनजीवन, ट्रैफिक और स्वास्थ्य पर साफ दिखाई दे सकता है .

Read more!

आज यानी 27 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? 

मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली वासियों को ठंड, कोहरा और प्रदूषित हवा की मार झेलनी पड़ेगी. विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर को उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पूर्व, उत्तर-पूर्व, मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत पूरे NCR में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. कुछ जगहों पर कोहरा काफी घना रहने की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है.

साथ ही कहीं-कहीं दिन में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हवाएं पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलेंगी, जिनकी रफ्तार 5 से 15 किमी प्रति घंटा रह सकती है.

कई इलाकों में AQI 400 के पार

ठंड और कमजोर हवाओं के कारण दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. 26 दिसंबर के शाम 7 बजे तक राजधानी के कई इलाकों में AQI 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. सबसे खराब स्थिति बवाना (425) और विवेक विहार (423) की रही. इसके अलावा नरेला (418), जहांगीरपुरी (417), रोहिणी (412), DTU (411), आनंद विहार (408), सोनिया विहार (403), नेहरू नगर (402) और वज़ीरपुर (402) में भी हवा सांस लेने लायक नहीं रही. ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय कोहरा बना रहेगा. 30 दिसंबर तक उथला से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों तक 1–2 डिग्री की गिरावट संभव है, इसके बाद हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रह सकता है, लेकिन सुबह-शाम ठंड का असर जारी रहेगा. 

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली वासियों को केंद्र सरकार ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट, 13 नए स्टेशनों के साथ होगा मेट्रो का विस्तार, योजनी की पूरी डिटेल आई सामने

    follow google news