Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR के लोगों पर मौसम की मार सिलसिला जारी है. नए साल के पहले दिन भी यहां लोगों को ठंड, कोहरे और प्रदूषित हवा का सामना करना पड़ा है. एक ओर लोग कंपकंपी वाली ठंड से परेशान दिखें, क्योंकि न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया था. तो दूसरी तरफ एयर क्वालिटी लोगों के लिए एक समस्या बनी हुई है. नए साल के पहले दिन भी लोग घर से बाहर निकलने से कतराते दिखें क्योंकि कई इलाकों में भारी कोहरा छाया हुआ था. साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
ADVERTISEMENT
2 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और रात के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, मध्य, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिल्ली समेत नई दिल्ली जिले में शैलो फॉग (हल्का कोहरा) का अलर्ट जारी किया है. ठंडी पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, लेकिन उनकी गति कम रहने के कारण प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
IMD के अनुसार अगले 7 दिनों तक दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहेगा. 3 जनवरी की सुबह कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा, जबकि कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है. अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है, जिसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अधिकतम तापमान अगले एक हफ्ते तक सामान्य के आसपास ही बना रहेगा, लेकिन सुबह और रात की ठंड बढ़ सकती है.
दिल्ली की हवा कितनी जहरीली?
ठंड और कमजोर हवाओं के कारण दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. NSIT द्वारका में AQI 424 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. इसके अलावा आनंद विहार (337), नेहरू नगर (336), सिरीफोर्ट (332), चांदनी चौक (327), विवेक विहार (317), ओखला फेज-2 (314), जहांगीरपुरी (313), पूसा (312) और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (311) में भी AQI ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर पर बना हुआ है. यह स्थिति खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT

