Delhi Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड, कोहरे की सफेद चादर और दमघोंटू हवा के साथ हुई. मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी 2026 को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. ऐसे में इससे ठंड के और बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. राजधानी में एक तरफ जहां कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 400 के पार पहुंचने से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप नए साल के जश्न के लिए बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो मौसम और प्रदूषण की मार आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है.
ADVERTISEMENT
1 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा मौसम?
माैसम विभाग के मुताबिक आज यानी 1 जनवरी 2026 को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने का अनुमान है. हालांकि, इसके बाद मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. IMD के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से कम यानी 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की यानी 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली,दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद उत्तरी, उत्तर-पश्चिम दिल्ली,पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा और फरीदाबाद के इलाकों में सुबह के समय छिछला कोहरा से मध्यम कोहरा रहेगा. कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाया जाएंगे. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें.
2 और 3 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. लेकिन बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। नतीजतन अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर यानी 3.1 से 5.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 2 और 3 जनवरी 2026 की सुबह कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रह सकता है और उसके बाद सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा.
कोहरे के साथ AQI की मार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह से ही ठंड के साथ धुंध देखने को मिली. CPCB के समीर एप के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का ओवरऑल AQI 377 दर्ज किया गया, हालांकि, कल के मुकाबले इसमे मामूली सुधार देखने काे मिला. लेकिन हवा की गुणवत्ता फिर भी खराब स्तर पर बनी रही. CPCB के मुताबिक शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. यहां AQI का स्तर 400 के पार पहुंच गया. इसमें रोहिणी में 428, आईटीओ में 427 AQI दर्ज किया गया.
CPCB के अनुसार AQI वाले टॉप 10 वाले इलाकें
आनंद विहार - 424
मुंडका - 421
शादिपुर - 421
वज़ीरपुर - 418
द्वारका सेक्टर 8 - 414
नेहरू नगर - 410
पंजाबी बाग - 410
जहाँगीरपुरी - 409
पटपड़गंज - 407
विवेक विहार - 407
ADVERTISEMENT

