बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर दिग्विजय सिंह के विवादित बयान से मचा बवाल, जानिए क्या कहा था

Digvijaya Singh statement: बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई समुदाय पर हो रही हिंसा को लेकर भारत में नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान के बाद नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है.

Digvijaya Singh statement
Digvijaya Singh statement

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Digvijaya Singh statement: बांग्लादेश में हिंदुओं और समुदायों पर हो रही हिंसाओं को लेकर भारत में गुस्सा देखने को मिल रहा है. यहां से सामने आ रही घटनाओं को लेकर भारत में भी सियासी पारा गर्म है. इस बीच इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बयान सामने आया है, जिससे नया विवाद पैदा हो गया. 

Read more!

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा‌?

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब से  बांग्लादेश में सरकार बदली है. तब से वहां सारे तत्व सक्रिय हो गए हैं, जो धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति करते हैं.  जिनका विरोध शेख हसीना करती थीं, जिनका विरोध शेख मुजीर साहब ने किया था. ये जो हालात हमारे देश में है. यहां वहीं धर्मांध फैलाने वाले जो कट्टरपंथी ताकतें जो हैं जिस प्रकार से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. वही रिएक्शन वहां पर उस प्रकार का हो रहा है.

निंदा करते हुए की कार्रवाई की मांग

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम बांग्लादेश में जो हिंदू भाइयों के साथ हो रहा है, ईसाइयों के साथ जो रहा है उसकी घोर निंदा करते हैं और वहां के अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद युनूस जोकि अपने आप में एक बड़े अर्थशास्त्री हैं उनको इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'यह विकास नहीं, विनाश है...', VB G RAM G बिल को मंजूरी मिलने के बाद राहुल गांधी ने कसा तंज

    follow google news