दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार जल्द ही श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात देने वाली है. इसके तहत सरकार हरिद्वार, मथुरा, अयोध्या और वृंदावन जैसे धार्मिक स्थलों के लिए वोल्वो और इलेक्ट्रिक बसें को चलाने को विचार कर रही है. इससे यात्रियों का सफर आरामदायक होगा था.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत हरिद्वार के लिए खासतौर पर इलेक्ट्रिक बसों को किया जाएगा. इसका मकसद पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना श्रद्धालुओं को एक सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट का विकल्प देना है.
योजना पर तेजी से चल रहा है काम
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री पंकज सिंह के अनुसार, इन बसों का संचालन दिल्ली परिवहन विभाग के तहत किया जाएगा. दावा है कि इससे संचालन में पारदर्शिता बनी रहेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा. पर्यावरण मंत्री के मुताबिक इस परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है.
17 धार्मिक रूटों पर चलेंगी बसें
बताया जा रहा है कि ये नई बसें कुल 17 अंतर्राज्यीय धार्मिक रूटों पर चलेंगी. इनमें हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या और वृंदावन जैसे धार्मिक स्थल शामिल है. इसके लिए सरकार द्वारा वोल्वो और इलेक्ट्रिक दोनों तरह की नई बसें खरीदी जाएंगी.
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा. साथ ही यात्रियों को भी इससे एक बेहतर विकल्प मिलेगा. सरकार का मानना है कि इससे राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और लंबे समय से घटे में चल रही DTC विभाग की भरपाई हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया शादी का घोड़ा, भाजपा पर लगाए किसानों पर अत्याचार के आरोप
ADVERTISEMENT