अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया शादी का घोड़ा, भाजपा पर लगाए किसानों पर अत्याचार के आरोप

न्यूज तक

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किसानों पर भाजपा सरकार के अत्याचारों का आरोप लगाया, कांग्रेस को शादी का घोड़ा बताते हुए आप को विकल्प बताया.

ADVERTISEMENT

Kejriwal criticizes BJP in Gujarat farmers rally 2025
अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो)
social share
google news

गुजरात के मोडासा में आयोजित महापंचायत में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा का अहंकार और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन जनता का गुस्सा इस अहंकारी सत्ता का अंत करेगा. साबर डेयरी में पशुपालकों पर हुए लाठीचार्ज और एक किसान की मौत ने गुजरात में बदलाव की मांग को और तेज कर दिया है.

अमीरों के लिए ठेके, किसानों के हक में लाठी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे विदेश जाकर अडानी को ठेके दिलाते है. लेकिन जब गुजरात में किसान अपने हक की मांग करते है तो उनपर लाठियां और आंसू गैस बरसाए जाते है.

केजरीवाल ने सवाल उठाया कि साबर डेयरी में लाठीचार्ज में जान गंवाने वाले पशुपालक अशोक चौधरी के परिवार को अभी तक एक रुपया मुआवजा क्यों नहीं मिला? उन्होंने आगे कहा, “यह सरकार अमीरों की है, गरीब किसानों को सिर्फ लाठियों की मार मिलती है.”

यह भी पढ़ें...

किसानों का छीना गया हक

केजरीवाल ने किसानों के हित पर बोलते हुए कहा कि हर साल जून में पशुपालक किसानों को बोनस मिलता था, लेकिन इस बार गुजरात सरकार ने 9.5 फीसद मुनाफे का ऐलान किया, जो पिछले पांच सालों (16-18 फीसद) से काफी कम है. उन्होंने सवाल उठाया, “पिछले सालों में 16-17 फीसद मुनाफा देने वाली सरकार इस बार 9.5 फीसद पर क्यों अटक गई? यह पैसा कहां गया? यह किसानों का पैसा लूटकर चुनावी रैलियों और महलों में खर्च किया जा रहा है.”

उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को “आप” ने मोडासा आने का ऐलान किया, जिसके बाद सरकार ने जल्दबाजी में 17.5 फीसद बोनस की घोषणा की, लेकिन अभी तक यह पैसा किसानों को नहीं मिला.

लाठीचार्ज और गोलीबारी पर सरकार को घेरा 

केजरीवाल ने साबर डेयरी में हुई घटना को दर्दनाक बताया. पशुपालकों ने अपने हक के लिए प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार ने बातचीत की बजाय लाठीचार्ज, आंसू गैस और गोलियां चलाईं. इस घटना में पशुपालक अशोक चौधरी की मौत हो गई. केजरीवाल ने मांग की कि अशोक चौधरी के परिवार को डेयरी और सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा, “30 साल की सत्ता ने भाजपा को अहंकारी बना दिया है. वे सोचते हैं कि गुजरात की जनता उनके पास ही आएगी.”

सहकारी क्षेत्र में लूट का आरोप

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात में सहकारी क्षेत्र पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है और इसे लूट का जरिया बना लिया है. पशुपालकों को दूध के फैट के आधार पर भुगतान किया जाता है, लेकिन फैट मापने वाली मशीनें गड़बड़ हैं. अगर फैट 7.5 फीसद है, तो मशीन 7 फीसद दिखाती है, जिससे अरबों रुपये की चोरी हो रही है. यह पैसा चुनावी रैलियों और नेताओं के लिए महल-हेलिकॉप्टर खरीदने में खर्च हो रहा है.

“आप” बनी गुजरात में नया विकल्प

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 30 साल से गुजरात में कोई विपक्ष नहीं है. कांग्रेस भाजपा के साथ मिली हुई है. उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस विपक्ष होती, तो हमें दिल्ली और पंजाब से आने की जरूरत नहीं पड़ती.” मान ने बताया कि साबर डेयरी में प्रदर्शन करने वाले 82 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई ताकि वे डर जाएं, लेकिन “आप” डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, “गुजरात में ‘आप’ ने एक पगडंडी बना दी है, और अगले चुनाव में हमारी सरकार बनेगी.”

पंजाब का उदाहरण, किसानों के लिए काम

केजरीवाल ने पंजाब में “आप” सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 60 फीसद खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाया गया है और अगले साल 90 फीसद तक पहुंच जाएगा. किसानों को मुफ्त बिजली और 8 घंटे निर्बाध बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ दूध या बोनस की नहीं, बल्कि किसानों के सम्मान और न्याय की है.”

भाजपा की उलटी गिनती शुरू

केजरीवाल ने कहा कि 1985 में कांग्रेस ने किसानों पर गोली चलाई थी, जिसके बाद गुजरात में उसकी सत्ता खत्म हो गई. अब भाजपा ने भी वही गलती की है. अशोक चौधरी की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा, “गुजरात में बदलाव का समय आ गया है. ‘आप’ एक मजबूत विकल्प है. हम किसानों और आम लोगों के लिए लड़ेंगे.” भगवंत मान ने भी कहा कि गुजरात का चमकदार मॉडल खोखला है. सड़कों में गड्ढे और सहकारी समितियों में लूट इसका सबूत है.

जनता से अपील

केजरीवाल ने गुजरात की जनता से अपील की कि वे डरें नहीं और “आप” के साथ मिलकर बदलाव लाएं. उन्होंने कहा, “कांग्रेस शादी के घोड़े हैं, हम लंबी रेस के घोड़े हैं. चैतर वसावा जैसे ईमानदार नेताओं को जेल में डालकर भाजपा हमें डरा नहीं सकती. गुजरात की जनता के हाथ में बदलाव की चाभी है.”

    follow on google news
    follow on whatsapp