राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. हाल में ही दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(DUSU) के चुनाव खत्म हुए है. इसी बीच डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया है और यह मैसेज एक विदेशी नंबर से आया है. फिलहाल रौनक खत्री ने पुलिस से अपनी 3 मांगे रखी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी
रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने वाले शख्स ने पहले मैसेज पर धमकाया और फिर व्हाट्सएप पर कई बार कॉल भी किए. हालांकि रौनक ने इन कॉल को रिसीव नहीं किया. दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल इस गुत्थी को सुलझा रही है कि इसके पीछे रोहित गोदारा खुद है या फिर कोई उसका नाम लेकर डरा-धमकाकर पैसे ऐंठ रहा है.
पुलिस साइबर सेल की मदद से विदेशी नंबर का आईपी एड्रेस और लोकेशन ढूंढने में जुटी हुई है ताकि पूरी कहानी का पता चल सकें. पुलिस का कहना है कि इस तरह की फिरौती और धमकी अक्सर डराने और पैसों की मांग के लिए की जाती है.
रौनक खत्री ने की तीन मांग
रौनक खत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरे फोन पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया, लेकिन मैंने नहीं उठाया. फिर मेरे पास मैसेज आया कि पांच करोड़ रुपए दे वरना तुझे जान से हम मारेंगे. फिर मैंने अपने शुभचिंतकों से बात की तो उन्होंने इसकी गंभीरता को बताया और तब जाकर मैंने मैंने डीसीपी आउटर नॉर्थ को अब मेल के माध्यम से सूचना दी ताकि इस पर कार्रवाई हो.
आगे उन्होंने कहा कि मेरी तीन मांगे है जिसमें पहली की इस मामले में एफआईआर दर्ज हो. दूसरी पुलिस की पीसीआर वैन की सिक्योरिटी क्योंकि मेरा परिवार मेरे लिए सबसे पहले और जरूरी है. साथ ही जब तक केस निपट नहीं जाए मेरे लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करता हूं. तीसरी मैं सरकार से अपील करता हूं कि ऐसे गिरोह को हम लोग मिलकर हराएंगे लेकिन इसमें पुलिस-प्रशासन की मदद चाहिए.
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस ने इस मामले में सुध लेते हुए रौनक खत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है और साथ ही उन्हें सतर्क रहने की सलाह भी दी है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले के जांच में जुटी हुई और आश्वासन दिया है कि आरोपी की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें: 'मैनेजमेंट गुरु' स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती पर 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, कैसे फंसाता था बाबा?
ADVERTISEMENT