लड़की ने ठुकराया शादी प्रपोजल तो लड़का करने लगा परेशान, फिर एक दिन अचानक..., सामने आई ये कहानी

Delhi Murder Case: दिल्ली के द्वारका में लड़की से शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने किया परेशान, फिर लड़की के भाई और दोस्तों ने सुनियोजित तरीके से की हत्या.

dwarka murder news, avneesh saxena murder, delhi shocking murder, proposal reject murder case, delhi dwarka latest news, Delhi Crime News, delhi murder News, Delhi Latest News, Delhi Murder Case

AI इमेज

न्यूज तक

• 07:21 PM • 19 May 2025

follow google news

Delhi Murder Case:  राजधानी दिल्ली के द्वारका से एक सनसनीखेज मामला(Murder Case) सामने आया है, जहां एक युवक की हत्या कर दी गई है. दरअसल अवनीश सक्सेना नाम का शख्स एक लड़की को परेशान कर रहा था क्योंकि उसने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. 36 साल के अवनीश सक्सेना को युवती के भाई और उसके दोस्तों ने बेरहमी से मार डाला. अवनीश लगातार युवती के साथ उसके परिवार को भी परेशान कर रहा था. पुलिस ने इस हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more!

खेत में मिला था शव

पुलिस उपायुक्त(द्वारका) अंकित सिंह ने बताया की 13 मई को बाबा हरिदास नगर के दिचाऊं-बक्करवाला रोड के पास एक खेत में एक लावारिश शव मिला. इसकी सूचना पीसीआर कॉल पर प्राप्त हुई थी जिसके बाद क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया. इस शव के पास एक मोटरसाइकिल भी लावारिस हालत में पाई गई थी. जांच-पड़ताल के बाद मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृतक की पहचान अवनीश सक्सेना के रूप में हुई.

हत्या की वजह

जांच में पता चला कि अवनीश एक युवती से जबरन शादी करना चाहता था. लेकिन युवती और उसके परिवार ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिसके बाद वह उन्हें परेशान करने लगा. परिवार ने तंग आकर दिल्ली भी छोड़ दिया और उसका फोन उठाना तक बंद कर दिया. इसके बावजूद अवनीश ने उन्हें सामाजिक बदनामी और जान से मारने की धमकियां दीं. उसने युवती के भाई के साथ मारपीट भी की.

सुनियोजित साजिश के तहत की हत्या

मामले को बढ़ता देख और तंग आकर युवती के भाई ने अपने पड़ोसी देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर अवनीश की हत्या की योजना बनाई. 14 मई को आरोपी ईशांत पासवान ने अवनीश को 80,000 रुपये की वसूली के बहाने एक सुनसान जगह पर बुलाया. वहां पहले से मौजूद देवेंद्र और ईशांत ने अवनीश पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. दो अन्य आरोपी राहुल (24) और विशाल उर्फ गोलू (28) ने निगरानी की. हत्या के बाद चारों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो स्टेशन से रोहित ने बुक की ऑनलाइन कैब...फिर रास्ते में ड्राइवर इसराफिल के साथ कर दिया ये बड़ा कांड!

    follow google newsfollow whatsapp