AAP नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED की छापेमारी, भ्रष्टाचार के आरोप में बड़ी कार्रवाई

 Saurabh Bharadwaj: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार सुबह भ्रष्टाचार के आरोप में ED ने उनके घर समेत 13 ठिकानों पर रेड मारी है.

 Saurabh Bharadwaj
 Saurabh Bharadwaj

न्यूज तक

26 Aug 2025 (अपडेटेड: 26 Aug 2025, 10:07 AM)

follow google news

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मंगलवार को दिल्ली और उसके आसपास के 13 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारे, जो अभी भी जारी है  बता दें कि जून में  दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने सरकार में रहते हुए स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए थे.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

ED की ये कार्रवाई जून में दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) द्वारा दर्ज किए गए मामले पर आधारित है. ACB ने सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था. लेकिन बाद में इस मामले को ED को ट्रॉस्फर कर दिया गया था. ED ने मामले में  जुलाई में केस दर्ज किया था.
 

परियोजनाओं में अनियमितता का आरोप

आम आदमी पार्टी  के कार्यकाल के दो स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका 5,590 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में जांच के दायरे में है. ED के अनुसार साल 2018-19 में आम आदमी पार्टी सरकार ने 24 अस्पताल के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. इसके तहत इस छह महीने के अंदर आईसीयू अस्पताल तैयार करना था. लेकिन आरोप है कि अब तक काम पूरा नहीं हुआ है. दावा है कि इसमें अभी तक 800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं और सिर्फ 50% काम ही पूरा हुआ है.

ED ने इस मामले में लोक नायक अस्पताल का भी जिक्र किया.  एजेंसी के अनुसार अस्पताल इस की निर्माण लागत 488 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ED  का आरोप है कि कई और अस्पतालों में बिना सही मंजूरी के ही निर्माण कार्य का काम शुरू कर दिया गया.

ACB ने लगाए थे गंभीर आरोप

वहीं, ACB ने अपनी शिकायत में कहा था कि शहरभर में अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और आईसीयू इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में भारी अनियमितताएं, अनावश्यक देरी और बड़े पैमाने पर फंड की हेराफेरी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, लागत में कई सौ करोड़ रुपये क बढ़ोतरी हुई है और कोई भी प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूरा नहीं हुआ है.

विजेंद्र गुप्ता की थी शिकायत

इस मामले में 22 अगस्त 2024 को दिल्ली विधानसभा के तत्कालीन में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मामले में शिकायत की थी. इस  शिकायत में  उन्होंने GNCTD के तहत चल रही कई स्वास्थ्य से संबंधित  प्रोजेक्ट्स को लेकर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया था. विजेंद्र गुप्ता ने अपनी इस शिकायत में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन का नाम लिया था.  इन पर बजट में हेरफेर करने, सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और निजी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! PM Modi की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC का आदेश किया रद्द

    follow google news