Delhi Weather Alert: बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच नए साल की यानी 2026 की शरुआत दिल्ली-NCR में मौसम के बदले हुए मिजाज से हो सकती है. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने 31 दिसंबर के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच अब मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक नए साल की शुरुआत में हल्की बारिश की संभावना ने ठिठुरन बढ़ने के संकेत दिए हैं. हालांकि, मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी रही. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ और अधिकतम तापमान में लगभग 1 से 3°C की गिरावट आई. वहीं, आज भी राजधानी की हवा 'गंभीर' श्रेणी बनी रही.
ADVERTISEMENT
31 दिसंबर 2025 को कैसा रहेगा मौसम?
माैसम विभाग के मुताबिक आज यानी 31 दिसंबर 2025 को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है. वहीं, सुबह के समय अनेक स्थानों पर मध्यम कोहरा कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहेगा. IMD के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से कम यानी 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की यानी 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली,दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद उत्तरी, उत्तर-पश्चिम दिल्ली,पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा और फरीदाबाद में मध्यम से घना कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है. वही दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें.
बारिश के साथ हो सकती है नई साल की शुरूआत
अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और फिर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. नतीजतन अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य -1.5 से 1.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, 1 और 2 जनवरी 2026 के बीच तापमान सामान्य से काफी अधिक यानी 3.1 से 5.0 डिग्री सेल्सियस और इसके बाद सामान्य से 1.6 से 3.0 डिग्री सेल्सियस. अगले 4 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और उसके बाद आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. वहीं, 1 जनवरी 2026 को बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है और इसके बाद सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा.
400 पार दर्ज किया गया AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह ठंड देखने को मिली. CPCB के समीर एप के मुताबिक मंगलवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का ओवरऑल AQI 388 दर्ज किया गया. इससे हवा की गुणवत्ता वेरी पुअर कैटेगरी में आ गई. CPCB के अनुसार, शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. यहां AQI का स्तर 400 से अधिक रिकॉर्ड किया गया. इसमें आनंद विहार में 460 विवेक विहार में 454 AQI दर्ज किया गया. इसके अलावा भी राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर दर्ज किया गया. इससे इन इलाकों की विजिबिलिटी काफी कम हो गई.
CPCB के अनुसार AQI वाले टॉप 10 वाले इलाकें
वजीरपुर - 445
जहांगीरपुरी - 441
चांदनी चौक - 435
अशोक विहार - 432
रोहिणी - 431
पंजाबी बाग - 430
पटपड़गंज - 418
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम - 413
ADVERTISEMENT

