देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा OBC भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कई दिग्गज नेता जैसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे, कनार्टक के सीएम सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कई शामिल हुए. सभा में भाषण देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि,"यह भागीदारी न्याय सम्मेलन ना केवल एक राजनीतिक सभा है, बल्कि यह भारत की पिछड़ी और वंचित जातियों की एक पुकार है."
ADVERTISEMENT
इसी सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने भी कई बातें कही. राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान तेलंगाना की जातीय गणना को सियासी तूफान बताते हुए RSS को OBC को उसका सबसे बड़ा दुश्मन बताया. इसी दौरान राहुल ने अपनी एक गलती को स्वीकारा. आइए विस्तार से जानते हैं कि राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान किस गलती की जिक्र किया और प्रधानमंत्री मोदी, RSS पर क्या कुछ तंज कसा.
"ओबीसी को नहीं समझ सका, यह मेरी गलती"
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भरे मंच से पूरी सभा के सामने यह स्वीकार किया कि समय रहते वे ओबीसी समुदाय की समस्याओं को समझ नहीं सकें. यह उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक भूलों में से एक है. आगे उन्होंने कहा कि, अगर UPA शासन के दौरान मैंने ओबीसी की पीड़ा समझ ली होती तो उसी वक्त जातीय गणना कर देता.
दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के मुद्दों को समझने में टाइम लगा लेकिन ओबीसी की स्थिति और देर से पहचाना. मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून, वन अधिकार कानून जैसे मुद्दों पर अपने स्तर से बेहतर काम किया, पर ओबीसी के मामले में चूक गया.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वैवाहिक विवादों में दो महीने तक नहीं होगी गिरफ्तारी
ओबीसी के लिए लड़ाई सबसे पहले
राहुल गांधी ने अपने संबोधन से साफ तौर पर कहा कि अब वे ओबीसी के लिए इस लड़ाई के मोर्चे से पीछे नहीं हटेंगे. जातीय जनगणना से लेकर आरक्षण तक OBC के अधिकारों की लड़ाई को एकदम निर्णायक मोड़ तक ले जाएंगे. उन्होंनें प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे पूछिए, जब राहुल गांधी किसी काम को ठान लेते है तो क्या वो पीछे हटते है?
तेलंगाना की जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी ने कांग्रेस शासन के अंदर चल रही जातीय गणना को तूफान बताया और कहा कि इसके आंकड़ें भी चौंकाने वाले है. तेलंगाना के कॉर्पोरेट ऑफिसों में काम कर रहें लोगों में कितने ओबीसी, कितने सवर्ण, कितने दलित सारी जानकारी एक मिनट में सामने आ जाती है. आंकड़ों की बात करते हुए कहा कि , करोड़ों की पैकेज वाले लोग सवर्ण है और वहीं ओबीसी, दलित और आदिवासी श्रम कर रहें है.
पीएम मोदी और RSS पर भी कसा तंज
पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. उनके पास असली ताकत नहीं है और वो तो बस प्रचार करने का एक शो है. असल समस्या तो RSS है. OBC का असली विरोधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है.
राहुल गांधी ने आरक्षण पर बात करते हुए कहा कि जातीय गणना के बाद आरक्षण की 50 परसेंट वाली सीमा खुद टूट जाएगी. उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में यह दीवार पहले ही तोड़ दी गई है.
यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान, स्टूडेंट्स से खिलाड़ी तक सबको दिया बड़ा तोहफा
ADVERTISEMENT