दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान, स्टूडेंट्स से खिलाड़ी तक सबको दिया बड़ा तोहफा
Delhi Government Cabinet Decision: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं के 1200 स्टूडेंट्स को I-7 लैपटॉप, ओलंपिक विजेताओं को 7 करोड़ तक का इनाम और सरकारी नौकरी.
ADVERTISEMENT

Delhi Government Cabinet Decision: दिल्ली सरकार की कैबेनिट ने दिल्ली के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. इस फैसले के तहत 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले 1200 स्टूडेंट्स को सरकार लैपटॉप देगी. शिक्षा के साथ सरकार ने खेल के क्षेत्र में भी दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की और अब उन्हें कैटेगरी के हिसाब से नौकरी देने का भी प्रस्ताव पास हुआ है.
सरकार का मानना है कि अभी तक जो पुरस्कार ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और एथलीटों को मिलते है वो पड़ोसी राज्यों से कम है और अब इसे बराबर या ज्यादा करने का फैसला लिया गया है. आइए जानते है दिल्ली सरकार ने क्या-क्या तोहफे दिए है.
पुरस्कार की बढ़ाई गई राशि
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत कई फैसले लिए. फिलहाल ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों को 3 करोड़, सिल्वर मेडल को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल को 2 करोड़ रुपए इनाम दिए जाते थे. अब यह राशि बढ़कर 7 करोड़, 5 करोड़ और 3 करोड़ कर दी गई है. साथ ही एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट के लिए इनाम की राशि बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें...
पड़ोसी राज्य जैसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश नौकरी देते थे, इसलिए ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वालों को ग्रुप A की नौकरी और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को ग्रुप B की नौकरी दी जाएगी. इसी तरह बाकी खेलों में मेडल जीतने वालों को भी A,B और C कैटेगरी की नौकरी भी मिलेंगी.
1200 छात्रों को मिलेगा I-7 लैपटॉप
सरकार ने 10वीं कक्षा में अच्छे नंबर लाने 1200 स्टूडेंट्स को भी सरकार द्वारा I-7 लैपटॉप दिया जाएगा ताकि उनकी आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं हो. साथ ही स्कूली शिक्षा में दिल्ली सरकार नेशनल और स्टेट खिलाड़ी को 5 लाख की राशि भी दी जाएगी. एलीट स्पोर्ट्स पर्सन को प्रत्येक साल 30 लाख रुपए भी दिए जाएंगे.
175 स्कूलों में लगेगी ICT लैब
दिल्ली में कुल 1074 सरकारी स्कूल हैं, लेकिन इनमें से किसी भी स्कूल में फिलहाल फंक्शनल कंप्यूटर लैब मौजूद नहीं है. अब दिल्ली सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 175 स्कूलों में आधुनिक ICT (Information and Communication Technology) लैब स्थापित करने की योजना बनाई है. ये सभी लैब CBSE द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार की जाएंगी और प्रत्येक लैब में 40 कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह खबर भी पढ़ें: सिर्फ 30 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, जाम से फ्री होगा NH-48, नए रूट की पूरी डिटेल आई!