सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे फोड़ने की दी इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों पर लगी पाबंदी में ढील दी है. कोर्ट ने 18 से 21 अक्टूबर तक सुबह 6-7 बजे और रात 8-10 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी. नकली पटाखे मिलने पर लाइसेंस निलंबित होगा.

Supreme Court green crackers Delhi NCR, Diwali 2025 cracker rules, Delhi NCR firecrackers allowed, Green crackers timing Delhi
तस्वीर: न्यूज तक.

संजय शर्मा

• 11:57 AM • 15 Oct 2025

follow google news

दिवाली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन पटाखों का बोलबाला होगा. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले कई सालों से अलग हट कर इस दिवाली पर सुबह छह बजे से सात बजे तक और रात आठ बजे से दस बजे तक सिर्फ ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी.  हालांकि सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर पाबंदी लगाने के आदेश के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी और पटाखे जलाकर दिल्ली एनसीआर की हवा खराब की.

Read more!

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक केवल सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़े जा सकते हैं. दक्षिण भारतीय लोग सुबह ब्राह्म मुहूर्त में दिवाली का त्यौहार मनाते हैं.  कोर्ट ने कहा कि हमने सॉलिसिटर जनरल के सुझाव सुने. कोर्ट ने पर्यावरण की चिंता भी जताई. पटाखों की तस्करी का भी जिक्र किया. अर्जुन गोपाल की याचिका पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट निर्णय का भी हवाला दिया. 

चीफ जस्टिस बीआर गवई की कोर्ट ने न्याय मित्र द्वारा उठाई गई गंभीर चिंताओं पर भी संज्ञान लिया. कोर्ट ने कहा कि पटाखों के कारण आबादी को गंभीर नुकसान होता है. लिहाजा चिंताओं को संतुलित करना चाहिए. हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर के अंतर्गत आते हैं. यूपी और राजस्थान ने भी इसी तरह की याचिका दायर की है. 

2018 के बाद प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एक्यूआई में अंतर के केवल कोविड लॉकडाउन के दौरान काफी दिखा. ऐसे में आम व्यक्तियों, उद्योग के अधिकारों को संतुलित करने की आवश्यकता है. कोर्ट ने कहा कि जिस समय अर्जुन गोपाल का फैसला आया था, उस समय ग्रीन पटाखे पेश किए गए थे.

नियम का उल्लंघन करने पर होगा ये एक्शन 

पिछले 6 वर्षों में ग्रीन पटाखों में सुधार हुआ है. 2024 में जीएनसीटीडी ने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. अब स्थिति अलग है क्योंकि दिल्ली और केंद्र सरकार प्रतिबंध में ढील देने का प्रस्ताव कर रही है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस अधिकारी गश्त दल गठित करेंगे जो इस बात पर नजर रखेंगे कि केवल क्यूआर कोड वाले ग्रीन पटाखे बेचे जाएं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए  नोटिस दिया जाए. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बाहर से पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं होगी. अगर नकली पटाखे पाए जाते हैं, तो लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा. 

    follow google news