
संजय शर्मा
2001 से टीवी टुडे ग्रुप से जुड़े संजय शर्मा ने दो दशकों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर सीनियर एडिटर तक का सफर तय किया. इस दौरान लीगल बीट पर काम करते हुए सुप्रीम कोर्ट, कानून मंत्रालय, विधि आयोग और निर्वाचन आयोग से जुड़ी खबरों को कवर किया. इसके अलावा जल संसाधन, गंगा एवं नदी विकास मंत्रालय, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालयों की रिपोर्टिंग का अनुभव. सुप्रीम कोर्ट से संसद तक और संस्कृति से लेकर सामाजिक व मानवीय मुद्दों तक- लगभग हर क्षेत्र में सक्रिय रिपोर्टिंग की. व्यक्तिगत रुचियों की बात करें तो संगीत और भाषाओं के प्रति गहरा लगाव. हिंदी और अंग्रेज़ी के साथ-साथ नेपाली, उर्दू, बांग्ला, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, मैथिली और भोजपुरी जैसी कई भारतीय भाषाओं को बोलने, पढ़ने और समझने की क्षमता. शास्त्रीय संगीत में मेवाती घराने के दिग्गज और पद्मविभूषण पंडित जसराज के शिष्य होने का गौरव.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT