Delhi horrifying Thar video: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हॉर्न बजाने से मना करने पर एक थार ड्राइवर ने सिक्योरिटी गार्ड को अपनी गाड़ी से कुचल दिया. इस हमले में गार्ड के दोनों पैरों की हड्डियां 10 से ज्यादा जगहों से टूट गईं. पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित राजीव कुमार, जो आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, शनिवार रात अपनी ड्यूटी खत्म कर महिपालपुर चौक के पास कैब से उतरे. वह पैदल घर जा रहे थे, तभी पीछे से एक महिंद्रा थार एसयूवी तेजी से आई और जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगी. राजीव ने ड्राइवर से हॉर्न न बजाने को कहा, जिसके बाद बात बिगड़ गई.
बैटन(स्टिक) मांगने से विवाद बढ़ा
पुलिस के अनुसार, आरोपी ड्राइवर ने राजीव से उनका सिक्योरिटी बैटन(स्टिक) मांगा. जब राजीव ने बैटन(स्टिक) देने से इनकार किया, तो ड्राइवर ने धमकी दी कि "रोड पार कर, तुझ पर गाड़ी चढ़ा दूंगा." जैसे ही राजीव ने सड़क पार की, आरोपी ने अपनी थार से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी दोबारा राजीव के ऊपर चढ़ा दी, जिससे उनके दोनों पैरों की हड्डियां 10 से ज्यादा जगहों से टूट गईं.
ये भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी से भागा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गया बवाल
पीड़ित की हालत गंभीर
घटना के बाद राजीव को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों के अनुसार, उनके दोनों पैरों में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं, और इलाज चल रहा है. राजीव मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और अपने परिवार के साथ महिपालपुर में रहते हैं.
सीसीटीवी फुटेज बना सबूत
यह पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे थार ड्राइवर ने जानबूझकर राजीव को टक्कर मारी और फिर गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी. इस फुटेज ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. राजीव के बयान के आधार पर पुलिस ने भादंस की धारा 281 (लापरवाही से ड्राइविंग) और 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और महज 6 घंटे के भीतर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय विजय उर्फ लाला, रंगपुरी, दिल्ली के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई काले रंग की महिंद्रा थार को भी जब्त कर लिया है.
यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूल फीस नियंत्रण कानून जल्द लागू, मनमानी वसूली पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना
ADVERTISEMENT