लाइटर में छिपा था कैमरा, मोबाइल में मिले 74 अश्लील वीडियो…पुलिस ने प्राइवेट एयरलाइन के पायलट को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक प्राइवेट एयरलाइन के पायलट मोहित प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मोहित स्पाई कैमरे के जरिए महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाता था.

लाइटर में छिपा था कैमरा (सांकेतिक तस्वीर)
लाइटर में छिपा था कैमरा (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

• 02:43 PM • 06 Sep 2025

follow google news

दिल्ली पुलिस ने एक प्राइवेट एयरलाइन के पायालट को महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को पायालट के पास से लाइटर जैसा दिखने वाला एक कैमरा मिला है. आरोपी पायलट की पहचान आगरा के 31 वर्षीय मोहित प्रियदर्शी के रूप में हुई है. जांच के दौरान पुलिस ने मोहित के मोबाइल से 74 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं. 

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस ने आगरा के सिविल लाइन्स निवासी मोहित प्रियदर्शी नामक पायलट को गिरफ्तार किया है. आराेप है कि पायलट स्पाई कैमरे के जरिए महिलाओं की अश्लील वीडियो रिकार्ड करता था. आरोपी ऐसा करने के लिए मॉल, मार्केट आदि जैसी सार्वजनिक जगहों पर जाता था और यहां पर छोटे से कैमरे से उनकी वीडियो बनाता था. पुलिस ने अनुसार आरोपी पायलट छोटे कपड़े या शॉर्ट्स पहनी हुई महिलाओं की वीडियो बनाता था.

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

बताया जा रहा कि दिल्ली के किशनगढ़ के इलाके में रात करीब 10:20 बजे आरोपी स्काई कैम से एक महिला का वीडियो बना रहा था. इसी बीच महिला को उस पर शक हुआ तो उसके पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान आसपास के CCTV फुटेज देखे गए और संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर जारी की गई. इस बीच पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपी मोहित प्रियदर्शी को धर दबोचा.

इसलिए रिकार्ड करता था वीडियो

जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहित प्रियदर्शी एक प्राइवेट एयरलाइन में पायलट के तौर पर काम करता है. आरोपी की अभी शादी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसका कहना है कि वो अपनी निजी संतुष्टि के लिए ऐसे वीडियो रिकार्ड करता था. अब पुलिस ने आरोपी मोहित प्रियदर्शी को अरेस्ट कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से लाइटर के आकार का एक कैमरा बरामद किया है. वहीं, उसके मोबाइल से पुलिस को 74 अश्लील वीडियो मिले हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में कार के अंदर पिटने वाले छात्र के पिता ने आरोपियों पर किए बड़े खुलासे

    follow google news