'आज से कॉलेज मत आना, नहीं तो अगली बार और बुरा होगा’… लखनऊ में कार के अंदर पिटने वाले छात्र के पिता ने आरोपियों पर किए बड़े खुलासे

अंकित मिश्रा

Lucknow Viral Video: एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां दावा किया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी की कार पार्किंग में कई क्लासमेट्स मिलकर एक LLB के छात्र को थप्पड़ मारते हुए गालियां दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT

डेढ़ मिनट में छात्र को मारे 26 थप्पड़
डेढ़ मिनट में छात्र को मारे 26 थप्पड़
social share
google news

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ छात्र अपने ही क्लासमेट को कार के अंदर गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना 26 अगस्त को हुई थी, हालांकि इसका वीडियो अब सामने आया है. मामले में अब पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. 

दैनिक भास्कर के अनुसार पीड़ित का नाम शिखर केसरवानी है. शिखर एमिटी यूनिवर्सिटी में LLB सेकेंड ईयर का छात्र है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में पीड़ित छात्र को घेरकर उसके कई क्लासमेट बैठे हैं और ड्राइवर सीट के बगल में बैठी एक लड़की पीछे मुड़कर बैक टू बैक उसे कई थप्पड़ मार रही है. वही, वीडियो के सामने आने के बाद अब यूनिवर्सिटी ने मामले की जांच की करने की बात कही है. 

डेढ़ मिनट में मारे 26 थप्पड़

वीडियो में आरोपी लड़का और लड़की लगातार कह रहे है कि ‘क्या बोला था, कैरेक्टर. तूने सौम्य के बारे में कैसे बोला, जाह्नवी के बारे में बोला.’दावा किया जा रहा है कि पीड़ित लड़के को यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग में कार में बिठाकर महज डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ मारे गए. पिटाई के दौरान आरोपियों को यह कहते हुए सुना गया कि चेहरे के सामने से हाथ हटा ले नहीं तो और मार खाएगा.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में लड़के को मार रहा दूसरा लड़का काफी गाली गलौज भी कर रहा है. फिलहाल इस मारपीट का कारण अभी सामने नहीं आया. लेकिन लड़के के साथ हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस काे क्या बताया

पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा हाल ही में पैर की सर्जरी के बाद छड़ी के सहारे कॉलेज आ-जा रहा था. छात्र को पहले बहाने से कार में बैठाया गया और फिर 45 मिनट तक धमकाने और गाली-गलौज करने के बाद जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस दौरान विवेक सिंह और मिलाय बनर्जी पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करते रहे और फिर उसे कैंपस में वायरल कर दिया.

यहां देखें घटना का वीडियो 

मोबाइल तोड़ा, धमकी दी

आरोपियों ने छात्र का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया और धमकी दी कि आज से कॉलेज मत आना, नहीं तो अगली बार और बुरा होगा.यूनिवर्सिटी कैंपस ने बयान जारी करते हुए कहा कि संबंध में विश्विद्यालय जांच करेगा और दोषियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस को मिली शिकायती

इस घटना को लेकर चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यूनिवर्सिटी का आया बयान

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अब यूनिवर्सिटी ने बयान जारी किया है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि में कॉलेज प्रशासन घटना की जांच करेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

 

 

    follow on google news