Who is Ronak Khatri: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. चर्चाओं की वजह, डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिसिंपल के ऑफिस में गोबर की पुताई करना है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. डीयू में काफी समय बाद कोई अध्यक्ष इतना चर्चाओें में आया है. आइए रौनक खत्री की कहानी जानते हैं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
दरअसल, लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें प्रिंसिपल खुद क्लासरूम की दीवारों पर गोबर लगाती दिख रही थीं. उन्होंने इसके पीछे क्लासरूम ठंडा करने की थ्योरी दी. जिससे बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके. लेकिन ये थ्योरी स्टूडेंट्स और डीयू के प्रिसिडेंट रौनक खत्री को पसंद नहीं आई. इसलिए उन्होंने एक वीडियो बनाकर प्रिसिंपल के रूम में गोबर पोतने का ऐलान कर दिया.
जिसके बाद वह लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला के ऑफिस पहुंचे और वहां गोबर की पुताई शुरू कर दी. रौनक ने प्रिंसिपल के वॉशरूम में भी गोबर की पुताई की. जिसका वीडियो खुद रौनक ने शेयर किया. रौनक ने कहा, 'स्टूडेंट को ही क्यों.. मैडम को भी गोबर में रहना चाहिए और ठंडक का मजा लेना चाहिए.' वहीं प्रिसिंपल का इसपर कहना था कि ये गर्मी से बचने का पुराना और अच्छा तरीका है.
कौन हैं रौनक खत्री
रौनक खत्री अभी डीयू छात्रसंघ अध्यक्ष हैं, उन्होंने 10 साल बाद डूसू में अध्यक्ष पद पर NSUI की वापसी करवाई है. रौनक नरेला के रहने वाले हैं. रौनक के पिता बिजनेसमैन हैं, उनका नरेला में जींस मेन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस है.
रौनक बताते हैं कि उनके परिवार को राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था. लेकिन डीयू में उन्होंने छात्रों की परेशानी देखी और उनके खिलाफ अवाज उठाई तो छात्रों ने उनका साथ दिया. इसके बाद उन्होंने छात्रसंघ चुनाव लड़ने का मन बनाया.
नरेला से स्कूलिंग पूरी करने के बाद 2019 में रौनक ने स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज से बीए किया. इसके बाद 2022 में उन्होंने लॉ फैकल्टी से एलएलबी में एडमिशन लिया और फिलहाल फाइनल ईयर के छात्र हैं.
रौनक कहते हैं कि मैं 2022 से NSUI से जुड़ गया था. उस दौरान मैं डीयू में बाहर से आने वाले छात्रों की मदद करता था. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, "दूसरे छात्र संगठन के मेरे एक दोस्त को डीयू में खराब पानी पीने से कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था. जिसके बाद मैंने डीयू में साफ पानी के लिए आवाज उठाई. मटके रखवाए. मामले का कोर्ट में लेकर गया. जिसके बाद डीयू प्रशासन ने सभी जगह वॉटरकूलर लगवाए और पूरी फैकल्टी में एसी लगवाए". इस घटना के बाद से रौनक का नाम 'मटकामैन’ पड़ गया था.
NSUI ने डीयू में 10 साल बाद की जीत दर्ज
इस बार रौनक NSUI की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे. उन्होंने इस चुनाव में 10 साल बाद ABVP को हराकर जीत दर्ज की. रौनक खत्री 1343 वोटों के अंतर से जीते, उन्हें कुल 20,207 वोट मिले. वहीं एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 18,864 वोट मिले थे. वहीं इस चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर पद एनएसयूआई के लोकेश चौधरी ने 6726 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
जीत के बाद राहुल गांधी ने मिलने बुलाया
रौनक ने बताया कि डीयू में जीत के बाद कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई. राहुल गांधी, देवेंद्र यादव, सचिन पायलट और दीपेंद्र हुड्डा ने मिलने बुलाया. उन्होंने तमाम नेताओं से मुलाकात की.
रौनक ने बताया, राहुल गांधी मेरी जीत से काफी खुश थे. उन्होंने इसी तरह काम करने रहने को कहा. साथ में उन्होंने 24 घंटे किसी भी वक्त काम पड़ने पर फोन करने की बात कही. रौनक कहते हैं राहुल ने अपने पीए को कहा, "रौनक को मेरा नंबर दे दो..ये किसी भी टाइम फोन करें तुरंत मुझे बताना."
राहुल गांधी के लिए सलाह
रौनक ने कहा, राहुल गांधी युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को एक मैसेज देते हुए कहा कि उनको NSUI से और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. जिससे युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिले.
यह भी पढ़ें: 'आप AC में..बच्चे गोबर में' डीयू प्रिंसिपल की 'कूलिंग थ्योरी' पर डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री का गोबर-प्रहार
ADVERTISEMENT