BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए पूरी डिटेल

BPSC 71st Prelims exam date: BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित! 13 सितंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी परीक्षा.

BPSC 71st Prelims Exam Date 2025 Notice
BPSC ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित की

सौरव कुमार

• 04:13 PM • 01 Sep 2025

follow google news

बिहार लोक सेवा आयोग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. BPSC ने 71वीं प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के रद्द होने की अफवाहों को खारिज करने के बाद अब पीटी परीक्षा की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. इससे संबंधित एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी दी गई है.

Read more!

कब होगी परीक्षा?

BPSC द्वारा जारी की गई आधिकारिक नोटिस के अनुसार एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को होगी. साथ ही परीक्षा का आयोजन  12 से 2 बजे के बीच होगा. आपको बता दें कि यह अधिसूचना BPSC के परीक्षा नियंत्रक ने जारी की है.

यहां देखें आधिकारिक अधिसूचना

आयोग ने अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर परीक्षा रद्द होने की चर्चाएं अचानक तेज हो गई थी. चर्चाओं को बढ़ते देख आयोग ने हाल में ही एक स्पष्टीकरण दिया था और ऐसे अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कहते हुए इसे खारिज कर दिया था. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखने की सलाह दी थी. इसके बाद, अब आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी करके यह साफ कर दिया है कि परीक्षा रद्द नहीं हुई है और 13 सितंबर को ही होगी.

जल्द जारी होगा प्रवेश पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा. आयोग द्वारा हाल के दिनों में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि हर परीक्षा के तर्ज पर ही इस परीक्षा का प्रवेश पत्र(Admit Card) उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा, जिससे की परीक्षार्थियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

यह खबर भी पढ़ें: सरकारी जॉब अलर्ट: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी! UKSSSC करेगा 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, कैलेंडर जारी

    follow google news