CA Final Result 2025: CA परीक्षा 2025 का फाइनल नतिजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में अलवर जिले के खैरथल तिजारा के बकुल गुप्ता ने देश ने तीसरी रैंक (AIR-3) हासिल की है. इसके साथ ही उन्हें प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया है. रिजल्ट आने के बाद बकुल को खुद ICAI के अध्यक्ष ने फोन पर बधाई दी. बकुल के घर में इस समय खुशी का माहौल है, रिश्तेदारों और आसपास के लोग अब उन्हें बधाई देने में लगे हुए. बकुल के पिता अनाज मंडी में आडत का काम करते हैं और मां शशि बाला गुप्ता गृहिणी हैं.
ADVERTISEMENT
कितने मिले नंबर?
CA परीक्षा 2025 की परीक्षा में किशनगढ़बास निवासी बकुल को 81.50 प्रतिशत यानी 489 नंबर मिले हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद जैसे उनके जानने वालों को बकुल के टॉप करने का पता चला तो उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई.
पहले प्रयास में मिली सफलता
बता दें कि बकुल के पिता राकेश गुप्ता किशनगढ़बास अनाज मंडी में आडत का काम करते हैं. वहीं, उनकी मां शशि बाला गुप्ता गृहिणी हैं. बड़े भाई विपुल गुप्ता जयपुर से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं. बकुल ने बताया कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की. बकुल ने सीए की तैयारी के दौरान नियमित पढ़ाई की. साथ ही रिवीजन किया.
ICAI के अध्यक्ष ने खुद दी बधाई
आपको बता दें कि अलवर जिले के इतिहास में पहली बार है किसी स्टूडेंट ने सीए फाइनल में तीसरी रैंक हासिल की. रिजल्ट जारी होने के बाद ICAI के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने दिल्ली से फोन कर बकुल को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी. बकुल अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दादी को दिया हैं. उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग और आशीर्वाद को उन्होंने अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया.
रोजाना 6 से 8 घंटे करते थे पढ़ाई
बकुल ने बताया कि अगर हम मन लगाकर कोई भी लक्ष्य को हासिल करें, तो सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने कहा कि वो रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे. हर सब्जेक्ट का तीन से चार बार रिवीजन किया था. इससे उनके कॉन्सेप्ट पूरी तरह से क्लियर रहे. बकुल ने स्कूली पढ़ाई सनहिल एकेडमी, किशनगढ़बास से हुई है. उन्होंने 10वीं में 97% और 12वीं में 96% नंबर हासिल किए. इसके बाद सीए की तैयारी शुरू की. सीए फाउंडेशन में उन्होंने ऑल इंडिया 32वीं रैंक हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली की फूलों की घाटी बंद! अब छह महीने तक नहीं जा सकेंगे टूरिस्ट्स, जानें कब खुलेंगे गेट
ADVERTISEMENT

