CBSE 10th Topper : 10वीं में ऑल इंडिया टॉपर बने आरव मल्होत्रा , 100% वाली मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होा

cbse all india 10th topper Aarav malhotra marksheet: गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आरव ने CBSE 10th में सभी विषयों में 100 में पूरे 100 लाकर ऑल इंडिया टॉप कर दिया है. देखें उनकी मार्कशीट.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

14 May 2025 (अपडेटेड: 14 May 2025, 01:33 PM)

follow google news

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के 12वीं और 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए. नतीजे घोषित होते ही उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खुशी की लहर दौड़ गई. यहां के आरव मल्होत्रा ने ऑल इंडिया टॉप (CBSE 10th all india topper) कर दिया. इन्हें 500 में से पूरे 500 अंक मिले हैं (Arav Malhotra Scores 100% marks). रिजल्ट जारी होते ही आरव के घर में बधाईंयों का तातां लग गया. 

Read more!

आरव (Aarav malhotra) के पिता के नाम कुमुद मल्होत्रा और माता का नाम अरुंशी मल्होत्रा है. आरव दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले ब्रांच में पढ़ते हैं. आरव इस सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स, फैमिली मेंबर्स और स्कूल के टीचर्स को दे रहे हैं. आरव को उनके शिक्षकों ने समय-समय पर मार्गदर्शन दिया. आरव की इस सफलता पर DPS में भी खुशी की लहर दौड़ गई. टीचर्स ने भी आरव को बधाई दी. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

आरव मल्होत्रा के फ्रेंड्स, उनके रिश्तेदारों के फोन पूरे दिन आते रहे और आरव उनकी बधाईयां स्वीकार करते रहे. आरव ने कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है. आरव ने सभी 5 विषयों में 100 में पूरे 100 नंबर पाकर अपने माता-पिता और प्रदेश का नाम रौशन किया है. 

आरव ने कमाल कर दिया...देखें इनके प्राप्तांक और मार्कशीट

  • गणित (mathematics standard)- 100/100
  • साइंस (Science)-100/100
  • फ्रेंच (French)- 100/100
  • ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence)- 100/100
  • इंग्लिश (English)- 100/100

यहां देखें मार्कशीट

यह भी पढ़ें: 

CBSE 10th Board Topper Marksheet: बरेली की बेटी ने 10वीं में 98.6% अंकों के साथ किया कमाल, मार्कशीट देख दंग रह जाएंगे आप
 

    follow google newsfollow whatsapp