CBSE टॉपर 2025: शामली जिले की सावी जैन 499 अंक हासिल कर बनीं टॉपर, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

CBSE 12th Result 2025 Toppers marksheet: राजस्थान की खुशी शेखावत के अलावा यूपी की सावी जैन ने भी 12वीं में 500 में से 499 अंक हासिल किया है.

NewsTak

तस्वीर: यूपी तक.

बृजेश उपाध्याय

13 May 2025 (अपडेटेड: 13 May 2025, 03:20 PM)

follow google news

CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) की 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. नतीजे आते ही उत्तर प्रदेश के शामली जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. यहां सावी जैन 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर्स लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं. 

Read more!

सावी के अलावा राजस्थान के सीकर जिले की खुशी शेखावत ने भी 500 में से 499 अंक हासिल किया है. सावी जैन स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. सावी के पिता का नाम अंकित जैन है. सावी इस उपलब्धि के पीछे अपने पैरेंट्स का सपोर्ट, स्कूल की टीचर्स के सही मार्गदर्शन को देती हैं.

यहां क्लिक करके देखें राजस्थान के सीकर से ऑल इंडिया टॉपर खुशी शेखावत की मार्कशीट

    follow google newsfollow whatsapp