CBSE 12th Topper Marksheet : बरेली के केशव भाटिया ने बिना कोचिंग के हासिल किए 99.4% मार्क्स, सामने आई मार्कशीट

CBSE 12th Result 2025 topper marksheet : बरेली स्थित गुलाब राय मॉन्टेसरी स्कूल (GRM) के छात्र केशव भाटिया ने तीन विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.

NewsTak

तस्वीर: यूपी तक.

बृजेश उपाध्याय

• 04:06 PM • 13 May 2025

follow google news

CBSE 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित गुलाब राय मॉन्टेसरी स्कूल (GRM) के छात्र केशव भाटिया ने कमाल कर दिया है. बिना किसी कोचिंग के 99.4 फीसदी अंक (497/500) लाकर साबित कर दिया कि सेल्फ स्टडी और स्कूल की गाइडेंस से भी टॉप स्कोर तक पहुंचा जा सकता है. 

Read more!

केशव के विषयवार टॉप स्कोर

  • मैथमेटिक्स (mathematics)- 98/100
  • इंग्लिश (English)-100/100
  • हिस्ट्री (History)- 99/100
  • ज्योग्राफी (Geography)- 100/100
  • इकोनॉमिक्स (economics)- 100/100

“सेल्फ स्टडी से पाई ये सफलता”- केशव

UP TAK से खास बातचीत में केशव ने बताया कि उन्होंने किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली, बल्कि स्कूल रेगुलर अटेंड कर और घर पर सेल्फ स्टडी करके यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.

“स्कूल आना बहुत जरूरी है, इससे पढ़ाई में दिशा मिलती है”- केशव

CBSE 12th टॉपर 2025: सीकर की खुशी शेखावत ने किया कमाल, 499/500 अंक हासिल कर बनीं टॉपर

माता के साथ पहुंचे स्कूल

रिजल्ट के दिन केशव अपनी माता सुमन भाटिया के साथ स्कूल पहुंचे थे. वहां शिक्षकों और प्रबंधक राजेश जोली ने उनका जोरदार स्वागत किया.

स्कूल मैनेजमेंट ने क्या कहा?

स्कूल प्रबंधक राजेश जोली ने कहा कि कई बार छात्र हाई स्कूल के बाद स्कूल आना छोड़ देते हैं और कोचिंग या घर से तैयारी करते हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि वे स्कूल से जुड़े रहें ताकि बेहतर गाइडेंस मिल सके.

यहां देखें केशव की मार्कशीट 

यह भी पढ़ें: 

CBSE टॉपर 2025: शामली जिले की सावी जैन 499 अंक हासिल कर बनीं टॉपर, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश
 

    follow google newsfollow whatsapp