CBSE 12th टॉपर 2025: 12वीं में 98.6% लाकर दरभंगा की राधिका ने किया कमाल, UP के वाराणसी में की पढ़ाई

cbse 12th topper Radhika kanodia marksheet : बेटी की पढ़ाई के लिए दरभंगा से बनारस भेजा, आज सीबीएसई टॉपर बनकर लौटाई मेहनत.

NewsTak

तस्वीर: बिहार तक.

News Tak Desk

14 May 2025 (अपडेटेड: 14 May 2025, 06:00 PM)

follow google news

CBSE Result 2025: दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सूतापट्टी की रहने वाली राधिका कनोडिया ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.6% अंक हासिल कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है. राधिका ने इंग्लिश में 95, बिजनेस स्टडीज में 100, अकाउंटेंसी में 100, इकोनॉमिक्स में 98 और कत्थक डांस में 100 अंक प्राप्त किए हैं. राधिका वाराणसी के SUNBEAM SUNCITY BACHHAON RD स्कूल में पढ़ती हैं.

Read more!

राधिका की सफलता की कहानी सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं है. उसके माता-पिता मनीष कुमार कनोडिया और श्वेता कनोडिया, दरभंगा में कपड़ों की दुकान चलाते हैं. बेटी की पढ़ाई के प्रति लगन देखकर उन्होंने उसे कक्षा 6 के बाद बनारस भेज दिया, जहां वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं.

राधिका ने बताया अपना टाइम टेबल (CBSE topper time table)

राधिका बताती हैं कि वह हर दिन 8 से 9 घंटे की पढ़ाई करती थी. अपनी सफलता का श्रेय वह माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं. वह आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहती हैं. साथ ही, वह यह भी कहती हैं कि जो छात्र जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, उन्हें अभी से पूरी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

राधिका की मां कहती हैं, “हमने कभी बेटे-बेटी में फर्क नहीं किया. बेटी को बेहतर स्कूल और माहौल देने के लिए दूर भेजा. अब उसी का फल हमें मिल रहा है. उसने 10वीं में 92% लाए थे, और 12वीं में 98.6% लाकर परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.”

यहां देखें राधिका का मार्कशीट

यह भी पढ़ें: 

CBSE 12th टॉपर 2025: मेरठ के करन पिलानिया ने 99.8% अंक पाकर किया टॉप, BSF में देश की सेवा कर रहे पिता
 

    follow google newsfollow whatsapp