DSSSB MTS Bharti 2025: सरकारी नौकरी की प्रिप्रेशन कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 खाली पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2025 से ही अवेदन शुरू हो गए हैं. वहीं, फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 तय की गई है. ऐसे में जो युवा अप्लाई करना चाहते हैं कि वे DSSSB के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
यहां देखें पदों की पूरी डिटेल
DSSSB के नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 714 पदों को भरे जाने हैं. इनमें 302 पद अनारक्षित वर्ग के लिए 212 ओबीसी, 70 अनुसूचित, 53 अनुसूचित जनजाति और 77 पद EWS वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इन पदों पर आवेदन करने के उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा यानी की मैट्रिकुलेशन पास होना जरूरी है. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमाें के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
कितनी लगेगी फीस?
भर्ती का फर्म भरते समय अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग (OBC) के पुरुष अभ्यर्थियों को 100 रुपये का फिस देनी होगी. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन (PwBD) और पूर्व सैनिकों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. यानी उनका आवेदन करते समय काेई पैसा नहीं लगेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
योग्य युवाओं का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. वहीं अंतिम रूप से चयन होने वाले कर्मचारियों को पे लेवल-1 के तहत 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई?
MTS के पदाें के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को DSSSB के ऑफिशियल पोर्टल https://dsssbonline.nic.in/ पर जाना होगा. यहां सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक डिटेल भरे. फिर फोटो, साइन और अन्य डॉक्यूमेंट बताए गए फॉर्मेट में अपलोड करें. इसके बाद अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें.
यहां देखें DSSSB MTS NOTIFICATION 2025
ADVERTISEMENT

