IOCL Apprentice Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक अच्छा मौका दिया है. IOCL की मार्केटिंग डिवीजन (ईस्टर्न रीजन) ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 509 पदों पर अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी.
ADVERTISEMENT
इस वैकेंसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें ना तो कोई लिखित परीक्षा होगी और ना ही इंटरव्यू. उम्मीदवारों का चयन सीधे उनके पढ़ाई में आए अंकों के आधार पर किया जाएगा.
कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन?
IOCL अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तय समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
यह अप्रेंटिसशिप पूरे एक साल की होगी, जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाएगी. पोस्टिंग ईस्टर्न इंडिया और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में होगी.
कौन-कौन से उम्मीदवार पात्र हैं?
इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है.
- टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में 3 साल का डिप्लोमा जरूरी है.
- आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में 2 साल का आईटीआई (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त) होना चाहिए.
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए BA, BCom, BSc, BBA या किसी भी मान्यता प्राप्त स्ट्रीम से फुल टाइम ग्रेजुएशन जरूरी है.
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. स्किल्ड DEO के लिए 12वीं के साथ डेटा एंट्री ऑपरेटर का स्किल सर्टिफिकेट भी चाहिए.
अंकों की शर्त की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिएकम से कम 50% अंक, जबकि SC, ST और दिव्यांग वर्ग के लिए 45% अंक निर्धारित किए गए हैं.
उम्र की सीमा क्या रखी गई है?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की काउंटिंग 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार ये छूट दी जाएगी.
- SC/ST को 5 साल
- OBC (नॉन क्रीमी लेयर) को 3 साल
- दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट
हर महीने कितना मिलेगा पैसा?
अप्रेंटिस के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस को लगभग 10,000 से 15,000 रुपये
- डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस को 8,000 से 12,000 रुपये
- आईटीआई और DEO अप्रेंटिस को 7,000 से 10,000 रुपये तक का मानदेय दिया जाएगा
- स्टाइपेंड अप्रेंटिस एक्ट के नियमों के अनुसार दिया जाएगा.
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया बिल्कुल सरल रखी गई है. सबसे पहले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो उनके शैक्षणिक अंकों के आधार पर होगी. इसके बाद दस्तावेजों की जांच और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
आवेदन करने से पहले यह जरूर जान लें
आईटीआई और DEO पदों के लिए उम्मीदवारों को Apprenticeship India Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहीं डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए NATS Portal के जरिए आवेदन करना अनिवार्य है. इसके अलावा IOCL द्वारा जारी Google या Microsoft Form भरना भी जरूरी होगा.
क्यों खास है IOCL की यह भर्ती?
बिना परीक्षा, बिना इंटरव्यू, सरकारी संस्था में ट्रेनिंग और हर महीने स्टाइपेंड, इसी वजह से IOCL की यह अप्रेंटिस भर्ती युवाओं के बीच काफी चर्चा में है. जो उम्मीदवार आगे चलकर सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में अनुभव के साथ करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह मौका बेहद काम का है.
ये भी पढ़ें: UP Job: 8वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यूपी रोडवेज में 250 पदों पर होगी भर्ती, बस ये जरूरी तारीखें रखें याद
ADVERTISEMENT

