UP Job: 8वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यूपी रोडवेज में 250 पदों पर होगी भर्ती, बस ये जरूरी तारीखें रखें याद
UPSRTC driver Job 2025: उत्तर प्रदेश में 8वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. यहां राज्य सड़क परिवहन निगम ग्रामीण इलाकों में 250 संविदा बस चालकों की भर्ती करने जा रहा है. खास इस दौरान कैंप में एक ही दिन आवेदन, दस्तावेज जांच और ड्राइविंग टेस्ट होगा.

UPSRTC driver vacancy 2025: अगर आपको बस चलानी आती है और आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC ने प्रदेश में 250 बस चालकों ले लिए संविदा पर भर्ती का आयोजन करने वाला है. इसमें खास बात ये है कि ये कैंप शहरी इलाकों के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं. जिससे की गांव के युवाओं को अपने ही इलाके में रोजगार का मौका मिल सके.
कैसे होगी भर्ती?
जानकारी के अनुसार इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू होगी. इमसे कैंप में आवेदन करने से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ड्राइविंग टेस्ट तक ये तीनों प्रक्रिया एक ही दिन और एक ही स्थान पर पूरी की जाएंगी. इसमें जो उम्मीदवार सफल होगा उसे ड्राइविंग टेस्ट में के लिए कानपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा. यहां से पास होने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए 8वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि उम्मीदवार की उम्र कम से कम 23 साल 6 महीने होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. उम्मदवारों को आवेदन करते समय आधार कार्ड, छह महीने से नया जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी साथ लाना जरुरी होगा.
यह भी पढ़ें...
कहां और कब होगी भर्ती ?
- 20 दिसंबर को जारी बस स्टेशन में कैंप लगेगा
- 21 दिसंबर को बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज (मेजा रोड), बस स्टेशन सराय अकिल और कुंडा बस स्टेशन में भर्ती की जाएगी
- 22 दिसंबर को मंझनपुर डिपो कार्यशाला, झूंसी कार्यशाला (प्रयागराज) और लालगंज बस स्टेशन पर कैंप आयोजित होगा
- 23 दिसंबर को फूलपुर ब्लॉक के पास (फूलपुर) और बस स्टेशन पट्टी (प्रतापगढ़) में भर्ती होगी
- 24 दिसंबर को बादशाहपुर डिपो कार्यशाला (प्रतापगढ़) और मड़िहान बस स्टेशन (मिर्जापुर) में कैंप लगेगा
- अंतिम भर्ती कैंप 26 दिसंबर को मिर्जापुर डिपो कार्यशाला में आयोजित किया जाएगा
ये सभी भर्ती कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और उम्मीदवारों के आने तक चलते रहेंगे. अधिकारियों के अनुसार चयन प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी, इसलिए समय से पहुंचना बेहद जरूरी है.
रिश्वत और सिफारिश की कोई जगह नहीं
रोडवेज प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. किसी भी प्रकार के दलाल, रिश्वत या सिफारिश को मान्यता नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को स्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना और ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य होगा.










